Monday, December 1, 2025
Homeराज्यमध्यप्रदेशतेज रफ्तार आयशर की टक्कर से युवक की मौत: देर रात...

तेज रफ्तार आयशर की टक्कर से युवक की मौत: देर रात ड्यूटी से लौट रहा युवक; हनुमान मंदिर के पास हुआ हादसा, आरोपी चालक फरार – Indore News


गांधी नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक तेज रफ्तार आयशर ने कंपनी से लौट रहे युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल भेजकर आज पोस्टमॉर्टम कराया। पुलिस आयशर वाहन

.

आयशर की टक्कर से जीवन की मौत हो गई।

हनुमान मंदिर के पास हुई दुर्घटना

गांधी नगर पुलिस के अनुसार हादसा शुक्रवार रात करीब 12 बजे हनुमान मंदिर के पास हुआ। इसमें 24 वर्षीय जीवन राठौर, निवासी भैरू मठ हातोद, की मौत हो गई। वह कई वर्षों से एक कंपनी में काम कर रहा था और घटना के समय ड्यूटी खत्म कर बाइक से घर लौट रहा था। कंपनी से करीब तीन किलोमीटर दूर यह हादसा हुआ।

मृतक के कजिन दीपेश ने बताया कि जीवन पांच से छह साल से उसी कंपनी में काम कर रहा था और घर का अकेला कमाने वाला था। उसके परिवार में माता-पिता और बड़ा भाई है। आर्थिक स्थिति भी अच्छी नहीं है।

आयशर चालक वाहन लेकर फरार

हादसे के बाद आयशर चालक वाहन लेकर फरार हो गया। हालांकि, मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने आयशर का नंबर नोट कर लिया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर वाहन व चालक की तलाश शुरू कर दी है। साथ ही आसपास के CCTV भी खंगाले जा रहे हैं।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments