बैंकॉक3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक तस्वीर।
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में बौद्ध मठ से जुड़े सेक्स स्कैंडल का पर्दाफाश हुआ। इस खुलासे की वजह से 9 बौद्ध भिक्षुओं को मठ से निकाल दिया गया, जबकि 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की उगाही का मामला सामने आया।
दरअसल, बैंकॉक में मौजूद एक बौद्ध मठ से जून की शुरुआत में सीनियर भिक्षु फ्रा थेप वचिरापामोक लापता हो गए थे। पुलिस मामले की छानबीन करती हुई ‘मिस गोल्फ’ नाम की एक महिला के घर पहुंची, जिसकी पहचान विलावन एम्सावत के रूप में हुई।
पुलिस ने जब विलावन के मोबाइल की जांच की तो उसमें उस महिला के ‘फ्रा थेप वचिरापामोक’ के अलावा अन्य भिक्षुओं के साथ करीब 80 हजार अश्लील फोटो और वीडियो मिले।
पुलिस के मुताबिक, विलावन ने कम से कम नौ साधुओं के साथ यौन संबंध बनाए और उनसे पिछले तीन सालों में करीब 385 मिलियन बाट (करीब 102 करोड़ रुपए) की उगाही की। इन भिक्षुओं को अब मठ से निकाल दिया गया है।

विलावन एम्सावत की उम्र 35 साल है।
उगाही और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार
विलावन एम्सावत को उगाही और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तारी किया गया है। वो साधुओं को प्यार के जाल में फंसाकर, उनके साथ अश्लील फोटो और वीडियो रिकॉर्ड कर लेती थी। बाद में इन्हें लीक करने की धमकी देकर मोटी रकम वसूलती थी।
विलावन ने दावा किया वह भिक्षु फ्रा थेप वचिरापामोक के बच्चे की मां है। उसने बच्चे की देखभाल के लिए ही 70 लाख बाट (लगभग 1.90 करोड़ रुपए) की मांग की थी।
विलावन बोली- सिर्फ एक भिक्षु के साथ संबंध था
जांच में यह भी पता चला कि अन्य साधुओं ने भी विलावन को भारी रकम ट्रांसफर की थी, साथ ही उसे महंगे गिफ्ट्स दिए थे। विलावन ने ज्यादातर पैसा ऑनलाइन जुए में खर्च कर दिया।
हालांकि, गिरफ्तारी से पहले विलावन ने लोकल मीडिया से कहा कि उसका सिर्फ एक भिक्षु के साथ संबंध था और उसने उल्टा उस भिक्षु को पैसे दिए थे।
भिक्षु ब्रह्मचर्य की कसम लेते हैं
इस मामले के सामने आने के बाद थाईलैंड के बौद्ध समुदाय में हंगामा मच गया है, क्योंकि यहां के भिक्षु ब्रह्मचर्य की कसम लेते हैं और दुनिया से दूरी बनाकर रखते हैं।
थाईलैंड के कार्यवाहक प्रधानमंत्री ने भिक्षुओं के व्यवहार और मंदिरों की वित्तीय व्यवस्था से जुड़े कानूनों की समीक्षा का आदेश दिया है।
साथ ही, थाईलैंड में बौद्ध धर्म की शीर्ष संस्था, सांघा सुप्रीम काउंसिल, ने नियमों की समीक्षा के लिए एक विशेष समिति बनाई है। वहीं अभी तक फ्रा थेप वचिरापामोक का कोई सुराग नहीं मिला है।
—————————————-
यह खबर भी पढ़ें…
थाईलैंड को दो दिन में दूसरा प्रधानमंत्री मिला:फुमथम वेचायाचाई को जिम्मेदारी, सूर्या 24 घंटे PM रहे; इससे पहले शिनावात्रा को कोर्ट ने हटाया था

थाईलैंड को दो दिन में दूसरा प्रधानमंत्री मिला है। गृह मंत्री फुमथम वेचायाचाई ने गुरुवार को कार्यवाहक प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी संभालीं। उन्होंने 24 घंटे प्रधानमंत्री रहे सूर्या जुंगरुंगरेंगकिट की जगह ली है। यहां पढ़ें पूरी खबर…