दतिया के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई ग्वालियर के शिवपुरी लिंक रोड इलाके में दबिश देकर की। आरोपियों के पास से लूटा गया इंडोफार्म ट्रैक्टर भी बरामद
.
पुलिस के अनुसार 20 जून की रात भडौल गांव निवासी धर्मेंद्र गुर्जर का ट्रैक्टर कुछ बदमाशों ने हथियार की नोक पर लूट लिया था। मामले में पीड़ित की शिकायत पर इंदरगढ़ थाने में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
ग्वालियर में दबिश देकर पकड़े गए आरोपी जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि लूटा गया ट्रैक्टर ग्वालियर क्षेत्र में देखा गया है। इसके बाद थाना प्रभारी वैभव गुप्ता ने टीम गठित कर शिवपुरी लिंक रोड पर घेराबंदी की। वहां से दो युवकों को गिरफ्तार किया गया।
मुरैना जिले के रहने वाले हैं आरोपी गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जीतू गुर्जर निवासी जग्गूपुरा (थाना विजौली) और गंधर्व गुर्जर निवासी कुअरपुर (थाना जौरा, मुरैना) के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने लूट की वारदात स्वीकार की। उनकी निशानदेही पर लूटा गया ट्रैक्टर भी बरामद कर लिया गया।
अन्य आरोपियों की तलाश जारी एसडीओपी अजय चनना ने बताया कि लूट में शामिल अन्य आरोपियों की भी पहचान की जा रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।