दतिया के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव अमावली में करंट लगने से 56 वर्षीय किसान रामनिवास शर्मा की मौत हो गई। बुधवार रात खाना खाने के बाद वह गांव के पास स्थित अपनी कच्ची झोपड़ी में सोने गए थे।
.
गुरुवार सुबह जब उनका बेटा वीरेंद्र शर्मा चाय देने पहुंचा तो उन्हें तखत पर बेसुध पड़ा पाया। परिजनों और पड़ोसियों की मदद से उन्हें तत्काल इंदरगढ़ स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण करंट लगना बताया गया है, हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए उचित उपाय करने की मांग की है।