Monday, November 3, 2025
Homeराज्यबिहारदरभंगा के अलीनगर में कल जनसभा करेंगे अमित शाह: 4 सीटों...

दरभंगा के अलीनगर में कल जनसभा करेंगे अमित शाह: 4 सीटों के एनडीए प्रत्याशियों के लिए मांगेंगे वोट, सांसद गोपालजी बोले- लाखों की भीड़ जुटेगी – Darbhanga News


तैयारी का जायजा लेने पहुंचे दरभंगा सांसद।

दरभंगा के अलीनगर विधानसभा क्षेत्र के पोहद्दी बेला मैदान में कल यानी बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम का समय सुबह 11 बजे निर्धारित किया गया है।

.

इस जनसभा में दरभंगा ग्रामीण, बेनीपुर, अलीनगर और गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्रों के एनडीए प्रत्याशी मंच साझा करेंगे। इनमें दरभंगा ग्रामीण से जदयू प्रत्याशी ईश्वर मंडल, बेनीपुर से जदयू प्रत्याशी प्रो. विनय कुमार चौधरी, अलीनगर से भाजपा प्रत्याशी मैथिली ठाकुर और गौड़ाबौराम से भाजपा प्रत्याशी सुजीत कुमार सिंह शामिल हैं। चारों क्षेत्रों के हजारों कार्यकर्ताओं और समर्थकों के आने की संभावना जताई जा रही है।

हालांकि कार्यक्रम से एक दिन पहले तक सभा स्थल पर पंडाल और मंच का निर्माण कार्य जारी है। मजदूर देर रात तक काम कर रहे हैं, और बताया जा रहा है कि रातभर में पंडाल पूरी तरह तैयार कर लिया जाएगा।

तैयारी का जायजा लेने पहुंचे दरभंगा सांसद

भाजपा सांसद ने सभा स्थल का किया निरीक्षण

आज दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर, भाजपा जिलाध्यक्ष विनय कुमार पासवान और भाजपा पूर्वी जिला महामंत्री संजय सिंह (पप्पू सिंह) ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने मंच, हेलीपैड, सुरक्षा व्यवस्था और अन्य तैयारियों की समीक्षा करते हुए स्थानीय पदाधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की और कार्यक्रम की सफलता हेतु दिशा-निर्देश दिए।

सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि अलीनगर की यह धरती आस्था, संस्कृति और संकल्प की प्रतीक है। कल जब गृह मंत्री अमित शाह यहां आएंगे, तो यह क्षेत्र एक ऐतिहासिक जनसमूह का गवाह बनेगा। मैं अलीनगर और आसपास के सभी लोगों से अपील करता हूं कि वे हजारों की संख्या में पहुंचकर इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बनें।

भाजपा जिला महामंत्री बोले- अमित शाह की जनसभा विजयी अभियान की दिशा तय करेगी

वहीं भाजपा जिला महामंत्री संजय सिंह (पप्पू सिंह) ने कहा कि पूरे क्षेत्र में अभूतपूर्व उत्साह है। कार्यकर्ता लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं और हर गांव से लोग उत्साहपूर्वक सभा में आने की तैयारी में हैं। यह जनसभा अलीनगर के विकास और एनडीए के विजयी अभियान की दिशा तय करेगी।

सभा स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण, पार्किंग और जनसमूह प्रबंधन की व्यापक तैयारी की गई है। गृह मंत्री अमित शाह का आगमन बुधवार को निर्धारित है, जिसके पश्चात वे सभा को संबोधित करेंगे।

पंडाल को तैयार करने मे जुटे मजदूर

पंडाल को तैयार करने मे जुटे मजदूर

मौके पर लोकसभा प्रभारी उपेंद्र तिवारी, विधानसभा संयोजक सुजीत चौधरी, राहुल कर्ण, मंडल महामंत्री रणधीर सिंह, महेश प्रसाद, दुर्गानंद प्रसाद, शिवशंकर सिंह, ललित मोहन मिश्र, ब्रजेश झा, सोनू सिंह, दिलीप झा, मोनू कुमार यादव, स्वतंत्र झा, राहुल कामती, संजीत साहू, गोविंद सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

स्थानीय कार्यकर्ताओं के अनुसार, अलीनगर की यह जनसभा एनडीए के चुनावी अभियान की दिशा तय करने वाली सबसे बड़ी रैली साबित होगी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments