Shivraj Singh Chauhan: पंजाब में जल प्रलय से त्राहिमाम मचा हुआ है. 45 के करीब लोगों की मौत हो चुकी है. सैकड़ों मवेशी बाढ़ के पानी में बह गए है, लाखों एकड़ फसल बाढ़ की पानी में बह गए. किसानों के बीच मातम का माहौल है. इनका दर्द जानने के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री खुद बाढ़ वाले हिस्सों का दौरा कर रहे हैं. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. खुद, उन्होंने अपने दौरे का वीडियो एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किया है. बकौल मंत्री, ‘पंजाब में जलप्रलय की स्थिति है. फसलें पूरी तरह से डूबी हुई हैं. बिना खेत में जाए दर्द और नुकसान का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता. फसलों पर संकट है. स्थिति देखकर मन द्रवित है. हम किसानों को हौसला नहीं हारने देंगे, मजबूती से साथ खड़े हैं.’
Source link

