Monday, July 28, 2025
Homeबॉलीवुड'दलाल' में काम करने का टॉप हीरोइन को रहा मलाल, चली थी...

‘दलाल’ में काम करने का टॉप हीरोइन को रहा मलाल, चली थी गंदी चाल, अजय देवगन की एक्ट्रेस को नहीं मिला फिर काम


Last Updated:

आयशा जुल्का ने 90 के दशक में सलमान खान, मिथुन चक्रवर्ती और आमिर खान जैसे बड़े सितारों के साथ काम किया. ‘दलाल’ फिल्म में मेकर्स की गंदी चाल ने उनके करियर पर धब्बा लगाया.

हाइलाइट्स

  • आयशा जुल्का ने 90 के दशक में बड़े सितारों संग काम किया.
  • ‘दलाल’ फिल्म के विवाद ने आयशा के करियर पर धब्बा लगाया.
  • आयशा ने ‘जो जीता वही सिकंदर’ और ‘खिलाड़ी’ जैसी हिट फिल्में दीं.
90 का दशक फिल्मों के लिए गुलजार था. एक से एक हीरोइनों और हीरो ने काम किया. कई ब्लॉकबस्टर फिल्में निकलकर आईं. ऐसे ही एक खूबसूरत एक्ट्रेस थीं. जिन्होंने बड़े बड़े दिग्गजों के साथ काम किया. मगर एक फिल्म ने उनके करियर पर धब्बा लगा दिया था. मेकर्स ने उनके साथ गंदी चाल चली थी. जिसे आजतक वह भूल नहीं पाई हैं.

ये कोई नहीं, बल्कि आयशा जुल्का हैं जिन्होंने, चुलबुली स्वभाव की वजह से लोगों के दिलों पर खूब राज किया था. उन्हें सलमान खान की फिल्म ‘कुर्बान’ ने पर्दे पर बड़ा मुकाम दिलाया, तो वहीं मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म ‘दलाल’ ने उनकी छवि पर दाग लगाने का काम किया. वह अपनी फिल्मों की वजह से ही नहीं, बल्कि अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में बनी रही, जिसके चलते उन्हें उस समय ‘मोस्ट कंट्रोवर्शियल न्यूकमर’ का टैग दिया गया था.

आयशा जुल्का के करियर की शुरुआत
28 जुलाई 1972 को मुंबई में जन्मीं आयशा बचपन से ही एक्ट्रेस बनने का सपना देखती थीं. पहली बार एक बाल कलाकार के तौर पर ‘कैसे-कैसे लोग’ में दिखीं, जो 1983 में रिलीज हुई थी. फिर 1991 में आई ‘कुर्बान’ में उन्होंने जिंदादिली लड़की चंदा का किरदार निभाया. इस फिल्म में उन्होंने सलमान खान, सुनील दत्त, कबीर बेदी और गुलशन ग्रोवर जैसे बड़े कलाकारों के साथ काम किया. इन शानदार कलाकारों के बीच आयशा ने अपने अभिनय का लोहा मनवाया, जिसे दर्शकों ने खुले दिल से अपनाया.

View this post on Instagram





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments