Wednesday, January 14, 2026
Homeबॉलीवुडदिलीप कुमार की बर्थ एनिवर्सरी पर भावुक हुईं सायरा बानो, शेयर किए...

दिलीप कुमार की बर्थ एनिवर्सरी पर भावुक हुईं सायरा बानो, शेयर किए अनदेखे वीडियो, बताया फैंस को देते थे पेन-घड़ी


Last Updated:

Dilip Kumar 103rd Birth anniversary: दिलीप कुमार की 103वीं बर्थ एनिवर्सरी पर उनकी पत्नी और दिग्गज एक्ट्रेस सायरा बानो अनदेखें वीडियोज शेयर किए. उन्होंने दिलीप कुमार के डेडिकेशन और मासूमियत को भावुक शब्दों में याद किया. उन्होंने लिखा कि वह हर किरदार में ऐसे घुल मिल जाते थे कि पता ही नहीं चलता था. फैंस को अपनी घड़ी, पेन और शॉल दे देते थे.

सायरा बानो दिलीप कुमार की बर्थ एनिवर्सरी पर भावुक हुईं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @sairabanu)

मुंबई. कुछ अभिनेता ऐसे होते हैं, जो अपने किरदार में इस कदर डूब जाते हैं कि वह किरदार अमर हो जाता है और सालों-साल याद रखा जाता है. हिंदी सिनेमा के ऐसे ही अभिनेता रहे दिलीप कुमार. आज उनकी 103वीं बर्थ एनिवर्सरी है और इस मौके पर उनकी पत्नी और दिग्गज अभिनेत्री रहीं सायरा बानो ने यादों को ताजा किया. अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर दिलीप कुमार के लिए लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा. सायरा बानो ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी और दिलीप साहब की वीडियो शेयर की. वे उन्हें युसूफ साहब कह कर बुलाती हैं क्योंकि उनका असल नाम दिलीप कुमार नहीं बल्कि मुहम्मद यूसुफ खान था.

सायरा बानो ने सोशल मीडिया पर उन्हें याद कर लिखा, “मेरे प्रिय यूसुफ साहब, हर साल, जब यह दिन आता है, तो मेरे दिल में एक कोमल सी हलचल उठती है, उन सभी पलों के लिए, जब मैंने आपको न केवल दुनिया के लिए एक कलाकार के रूप में, बल्कि एक ऐसे बेहतरीन इंसान के रूप में देखा.”

सायरा बानो ने लिखा, “लोग आपको एक अभिनेता या संस्था के तौर पर जानते हैं, लेकिन मैंने आपके उन पहलुओं को भी देखा है, जिन्हें कोई नहीं जानता. जिस तरह आप हर भूमिका के लिए उस समय पूरी खामोशी से तैयारी करते थे, जिस तरह आप हर किरदार में इस कदर घुल-मिल जाते थे कि कभी-कभी मैं भी नहीं जान पाती थी.”

View this post on Instagram





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments