Last Updated:
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए पर्यावरण को बचाने और कार्बन फुटप्रिंट्स को घटाने की अपनी कोशिश में एम्स नई दिल्ली लगातार कोशिश कर रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए एम्स में इलेक्ट्रिक शटल चलाई जा…और पढ़ें
एम्स दिल्ली को 3 नई इलेक्ट्रिक बसें मिली हैं. इस दौरान पॉवरग्रिड की तरफ से मौजूद चेयरमैन और डायरेक्टर आर के त्यागी को एम्स के निदेशक डॉ. एम श्रीनिवास ने बताया कि एम्स दिल्ली शुरू से ही कार्बन डाई ऑक्साइड के स्तर को घटाने, कार्बन फुटप्रिंट और प्रदूषण को कम करने के लिए काफी कोशिशें कर रहा है. ऐसे में पावरग्रिड की यह सीएसआर पहल पर्यावरण को बचाने के लिए किए जा रहे एम्स के दृढनिश्चय के अनुरूप है और एम्स दिल्ली के कार्बन उत्सर्जन को कम करने के प्रयासों का समर्थन करती है. ये इलेक्ट्रिक बसें एम्स परिसर के भीतर और बाहर पर्यावरण-अनुकूल परिवहन सेवाएं प्रदान देंगी. जिससे यहां आने वाले मरीजों, कर्मचारियों और आगंतुकों की आवाजाही में सुधार होगा.
इस बारे में एम्स की ओर से बताया गया कि अस्पताल में पहले से ही मरीजों, परिजनों और एम्स कर्मचारियों की सुविधा के लिए इलेक्ट्रिक शटल चलती हैं. वहीं एक इलेक्ट्रिक बस भी पहले से मौजूद है, जो एम्स के ट्रॉमा सेंटर के अलावा विभिन्न विभागों और एम्स कैंपस के बाहर भी चलती है. अभी पॉवरग्रिड की तरफ से जो 3 बसें दी गई हैं वे भी एम्स परिसर के बाहर चलेंगी.

