Monday, November 3, 2025
Homeफूडदिल्ली का अनोखा रेस्टोरेंट, जहां नेहरू से भुट्टो तक ने चखा है...

दिल्ली का अनोखा रेस्टोरेंट, जहां नेहरू से भुट्टो तक ने चखा है बटर चिकन


Last Updated:

Delhi Moti Mahal Restaurant: दिल्ली के मोती महल रेस्टोरेंट में सलमान खान, शाहरुख खान, लता मंगेशकर और जवाहरलाल नेहरू समेत कई हस्तियां बटर चिकन का स्वाद ले चुकी हैं. यह रेस्टोरेंट पुरानी दिल्ली के दरियागंज में है.

दिल्ली: वैसे तो दिल्ली खाने-पीने के मामले में देश के कई राज्यों से आगे है. इस बात का अंदाजा आप सिर्फ इस बात से लगा सकते हैं कि जब भी दुनिया में बेस्ट रेस्टोरेंट, बेस्ट फूड और बेस्ट खाना बनाने वालों का जिक्र होता है, तो उसमें दिल्ली का नाम, दिल्ली के रेस्टोरेंट्स का नाम और दिल्ली के मास्टरशेफ का नाम सबसे पहले आता है. इसलिए जब भी कोई बड़ा आदमी अपने राज्य या देश से दिल्ली आता है, तो वह यहां का खाना खाए बिना रुक नहीं पता है.

यहां तक की विदेश के कई बड़े लोग भी जब दिल्ली आते हैं, तो यहां का खाना खाए बिना वह वापस नहीं जाते हैं. इसलिए लोकल 18 की टीम ने भी लोगों के लिए एक ऐसी जगह ढूंढ कर निकाली है. जहां पर सलमान खान से लेकर शाहरुख खान और कई बड़े नेता भी आकर यहां के व्यंजनों का लुफ्त उठा चुके हैं.

यहां का बटर चिकन है मशहूर

इस जगह का नाम मोती महल रेस्टोरेंट है, जो कि पुरानी दिल्ली में पड़ता है. खासतौर पर पुरानी दिल्ली के दरियागंज इलाके में यह एक मात्र ऐसा रेस्टोरेंट है. जो कई दशकों से चलता आ रहा है. इस रेस्टोरेंट के मालिक विनोद ने बताया कि उनके यहां सलमान खान, शाहरुख खान, लता मंगेशकर और अन्य कई बॉलीवुड के बड़े सेलिब्रिटी उनके यहां का बटर चिकन खाने एक न एक बार तो जरूर आए हैं.

उन्होंने अपने रेस्टोरेंट में उनकी कई तस्वीर भी दिखाई. इसके बाद उन्होंने यह भी बताया कि इस रेस्टोरेंट में एक समय में पंडित जवाहरलाल नेहरू, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो के साथ भी आकर यहां के व्यंजनों का मजा ले चुके हैं. इस रेस्टोरेंट के बटर चिकन का रेट 940 रुपए है, वहीं, इस रेस्टोरेंट की बाकी चीज़ें जैसे की तंदूरी चिकन, दाल मखनी और अन्य कई चीजों का रेट 300 रुपए से अधिक का है.

रेस्टोरेंट पहुंचने का ये है बेस्ट आइडिया

यदि इस रेस्टोरेंट में आप आसानी से पहुंचाना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको वायलेट लाइन मेट्रो लेनी पड़ेगी और दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर आपको उतरना होगा. इस मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलते ही गेट नंबर 3 से जैसे ही आप बाहर आएंगे, तो आपको उसके बाद नेताजी सुभाष मार्ग दरियागंज की तरफ आते हुए गोलचा सिनेमा के बिल्कुल आगे यह रेस्टोरेंट मिल जाएगा. यह रेस्टोरेंट हफ्ते के सातों दिन खुला रहता है, सुबह 11:30 बजे यह रेस्टोरेंट खुल जाता है और रात को 11:30 बजे यह रेस्टोरेंट बंद हो जाता है. इस समय के बीच में आप कभी भी यहां पर आ सकते हैं.

Brijendra Pratap

बृजेंद्र प्रताप सिंह डिजिटल-टीवी मीडिया में लगभग 4 सालों से सक्रिय हैं. मेट्रो न्यूज 24 टीवी चैनल मुंबई, ईटीवी भारत डेस्क, दैनिक भास्कर डिजिटल डेस्क के अनुभव के साथ संप्रति News.in में सीनियर कंटेंट राइटर हैं. …और पढ़ें

बृजेंद्र प्रताप सिंह डिजिटल-टीवी मीडिया में लगभग 4 सालों से सक्रिय हैं. मेट्रो न्यूज 24 टीवी चैनल मुंबई, ईटीवी भारत डेस्क, दैनिक भास्कर डिजिटल डेस्क के अनुभव के साथ संप्रति News.in में सीनियर कंटेंट राइटर हैं. … और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

दिल्ली का अनोखा रेस्टोरेंट, जहां नेहरू से भुट्टो तक ने चखा है बटर चिकन



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments