सांकेतिक फोटो
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल, हेड कांस्टबल भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक शानदार खबर है। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन यानी एसएससी ने दिल्ली दिल्ली पुलिस कांस्टेबल, हेड कांस्टबल भर्ती परीक्षा की तारीखें जारी कर दी हैं। शेड्यूल को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। कांस्टेबल(ड्राइवर, एग्जीक्यूटिव) और हेड कांस्टेबल {मिनिस्ट्रियल, असिस्टेंट वायरलेस ऑपरेटर (AWO)/टेली-प्रिंटर ऑपरेटर (TPO)} पदों के लिए एग्जाम की तारीखें उम्मीदवार SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर देख सकते हैं। नीचे खबर में बताए गए स्टेप्स के माध्यम से उम्मीदवार एग्जाम शेड्यूल को चेक कर सकते हैं।
कैसे करें एगाजम शेड्यूल को चेक
नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से उम्मीदवार एग्जाम शेड्यूल को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों के सामने एग्जाम शेड्यूल खुल जाएगा।
- अब उम्मीदवार अपने शेड्यूल को चेक करें और डाउनलोड करें।
- आखिरी में उम्मीदवार चाहें तो एक प्रिंटआउट ले लें।
एग्जाम शेड्यूल को चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक
एगाजम शेड्यूल
नीचे दिए गए बिंदुओं के जरिए उम्मीदवार एग्जाम की तारीखों से अवगत हो सकते हैं।
- जारी किए गए ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक, दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल (ड्राइवर)-पुरुष परीक्षा 2025 का आयोजन 16 और 17 दिसंबर को किया जाएगा।
- दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) पुरुष और महिला परीक्षा, 2025 का आयोजन 18 दिसंबर से 6 जनवरी, 2026 तक किया जाएगा।
- दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल) परीक्षा, 2025 का आयोजन 7 से 12 जनवरी, 2026 तक किया जाएगा।
- दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल (असिस्टेंट वायरलेस ऑपरेटर (AWO)/टेली-प्रिंटर ऑपरेटर (TPO) परीक्षा, 2025 का आयोजन15 से 22 जनवरी 2026 तक किया जाएगा।
नवीनतम जानकारी के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी पैनी निगाह बनाए रखें।
ये भी पढ़ें-
जयपुर के रिहायशी इलाके में घूम रहा तेंदुआ पकड़ा गया, एक दुकान में था छिपा; लगभग 3 घंटे चला अभियान

