Monday, November 3, 2025
Homeराज्यदिल्लीदिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री से मिले CM धामी: 4 बड़ी...

दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री से मिले CM धामी: 4 बड़ी योजनाओं के बारे में चर्चा की, बोले- ये हमारे राज्य को मजबूती प्रदान करेंगी – Dehradun News


दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री से मुलाकात करते सीएम धामी।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन दिनों राजधानी दिल्ली के दौरे पर हैं। इसी बीच गुरुवार को उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। इस दौरान दोनों ही नेताओं ने कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर चर्चा की।

.

मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि उत्तराखंड के शहरों में बढ़ती आबादी और ज्यादा बारिश के कारण पानी की निकासी की समस्या बढ़ गई है। इसलिए शहरों में जल निकासी व्यवस्था (Urban Drainage System) को बेहतर बनाने की जरूरत है। इसके लिए राज्य के 10 सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम सुधारने का योजना तैयार की गई है, जिसकी कुल लागत लगभग 8,589.47 करोड़ रुपए है।

वित्त मंत्री को बुके भेंट करते सीएम धामी।

केंद्रीय परियोजनाओं के लिए स्वीकृति की अपील

मुख्यमंत्री ने वित्त मंत्री से उन योजनाओं को जल्दी मंजूरी देने का अनुरोध किया, जिनके लिए केंद्र की मदद जरूरी है। उन्होंने बताया कि ‘उत्तराखंड क्लाइमेट रिजिलीअन्स डेवलपमेंट प्रोजेक्ट’ को मंजूरी मिल चुकी है। इसके अलावा, राज्य ने सार्वजनिक वित्त प्रबंधन सुधार परियोजना के लिए 850 करोड़ रुपए और जल आपूर्ति सुधार योजना के लिए 800 करोड़ रुपए का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा है।

बड़े बुनियादी ढांचे और ऊर्जा प्रोजेक्ट

सीएम धामी ने वित्त मंत्री से 2023-24 से 2025-26 के दौरान केंद्र की मदद से चल रही परियोजनाओं की सीमा के अलावा चार महत्वपूर्ण योजनाओं को जल्दी शुरू करने की अनुमति देने का अनुरोध किया। इन योजनाओं में शामिल हैं-

  • ₹2,000 करोड़ की जल एवं स्वच्छता नगरीय अवसंरचना विकास परियोजना
  • ₹424 करोड़ की डीआरआईपी -III परियोजना
  • ₹3,638 करोड़ की उत्तराखंड क्लाइमेट रेसिलिएंट इंट्रा स्टेट पावर ट्रांसमिशन सिस्टम डेवलपमेंट
  • ₹1,566 करोड़ की उत्तराखंड पावर डिस्ट्रीब्यूशन रिलाइबिलिटी इम्प्रूवमेंट प्रोजेक्ट



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments