Monday, December 1, 2025
Homeराज्यमध्यप्रदेशदिल्ली में ब्लास्ट के बाद जबलपुर में भी अलर्ट: रेलवे स्टेशन...

दिल्ली में ब्लास्ट के बाद जबलपुर में भी अलर्ट: रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ-जीआरपी की सर्चिंग; डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ता पहुंचा – Jabalpur News


दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद मध्यप्रदेश में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। जबलपुर के बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। जबलपुर सहित मदन महल स्टेशन पर भी अलर्ट जारी है। जीआरपी और आरपीएफ की टीमें लगातार स्टेशन परिसर में सर्चिं

.

दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद मध्यप्रदेश में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है।

पुलिस मुख्यालय और कंट्रोल रूम से अलर्ट जारी होने के बाद आरपीएफ और जीआरपी ने ट्रेनों और यात्रियों की चेकिंग तेज कर दी है। खासतौर पर दिल्ली, भोपाल और पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर से आने-जाने वाली ट्रेनों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। आरपीएफ थाना प्रभारी राजीव खरब ने बताया कि देशभर में जारी हाई अलर्ट को देखते हुए स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ट्रेनों से उतरने-चढ़ने वाले यात्रियों और बोगियों में लगेज की जांच की जा रही है। इसके अलावा प्लेटफार्म, प्रतीक्षालय, ओवरब्रिज और प्रवेश-निकास मार्गों पर भी मेटल डिटेक्टर, डॉग स्क्वॉड और अन्य संसाधनों की मदद से सघन जांच की जा रही है।

बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

रपीएफ थाना प्रभारी ने बताया कि जबलपुर के संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है। स्टेशन के बाहर से आने-जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। मुख्य रेलवे स्टेशन और मदन महल स्टेशन पर भी सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। संदिग्ध वस्तुओं की तलाश में देर रात डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ता स्टेशन पर पहुंचा। उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन के साथ-साथ आश्रय स्थलों, होटलों, बस स्टैंड और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस ने रातभर जांच अभियान चलाया। होटल और आश्रय स्थलों में ठहरे बाहरी लोगों की जानकारी की भी जांच की गई।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments