दिल्ली यूनिवर्सिटी का नंबर 1 कॉलेज
अगर आपने सीयूईटी की परीक्षा में सफलता हासिल कर ली है और अपनी आगे की पढ़ाई को दिल्ली विश्वविद्यालय से करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। यदि आप दिल्ल विश्विद्यालय से ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने की तमन्ना रखते हैं तो क्या आप इसके टॉप कॉलेजेस के बारे में जानते हैं। अगर आप नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं, आज इस खबर के माध्यम से हम आपको दिल्ली यूनिवर्सिटी के टॉप 10 कॉलेज के बार में बताएंगे। जानकारी दे दें इस सूची में पहले पायदान पर द हिंदू कॉलेज है। दूसरे पर नाम मिरांडा हाउस का आता है। बाकी सभी कॉलेजों को आप नीचे सूची के माध्यम से देख सकते हैं। तो चलिए नीचे दी गई सूची के माध्यम से दिल्ली विश्वविद्यालय के शीर्ष संस्थानों को जानते हैं।
दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 शीर्ष कॉलेज
दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 शीर्ष कॉलेजों को आप लोग निम्नवत देख सकते हैं। साथ ही उनकी ऑल इंडिया रैंकिंग(AIR) से भी अवगत हो सकते हैं।
- हिंदू कॉलेज, दिल्ली- रैंक 1(AIR)
- मिरांडा हाउस, दिल्ली- रैंक 2 (AIR)
- सेंट स्टीफंस कॉलेज, दिल्ली- रैंक 3 (AIR)
- आत्मा राम संतान धर्म कॉलेज, दिल्ली- रैंक 5 (AIR)
- किरोड़ीमल कॉलेज, दिल्ली- रैंक 9 (AIR)
- महिलाओं के लिए लेडी श्री राम कॉलेज, दिल्ली- रैंक 10 (AIR)
- हंसराज कॉलेज, दिल्ली- रैंक 12 (AIR)
- देशबंधु कॉलेज, दिल्ली – रैंक 16 (AIR)
- आचार्य नरेन्द्र देव महाविद्यालय, दिल्ली- रैंक 18 (AIR)
- श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, दिल्ली- रैंक 19 (AIR)
उक्त कॉलेजों की रैंकिंग NIRF 2024 रैंकिंग के अनुसार बताई गई है। जानकारी दे दें कि द हिंदू कॉलेज केवल दिल्ली विश्वविद्यालय का ही नहीं, बल्कि पूरे देश का नंबर 1 संस्थान है।