Wednesday, July 23, 2025
Homeखेलदिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान, ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी...

दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान, ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को मिलेंगे 7 करोड़ रुपये


CM Rekha Gupta On LA Olympics And Paralympics: दिल्ली सरकार ने ओलंपिक और पैरालंपिक को लेकर एक बड़ा फैसला किया है. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सरकार ने ओलंपिक और पैरालंपिक विजेताओं को दी जाने वाली धनराशि को बढ़ा दिया है. दिल्ली सरकार में मंत्री आशीष सूद ने मंगलवार, 22 जुलाई को इस बात की जानकारी दी. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक विजेताओं को नौकरी भी देने का ऐलान किया गया है.

ओलंपिक में गोल्ड मेडल विनर को 7 करोड़

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में हुई केबिनेट मीटिंग हुई ये बड़ा फैसला लिया गया. पीटीआई के मुताबिक, आशीष सूद ने बताया कि मुख्यमंत्री खेल प्रोत्साहन योजना के तहत ओलंपिक और पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को 7 करोड़ रुपये, सिल्वर मेडल हासिल करने वाले खिलाड़ी को 5 करोड़ रुपये और ब्रॉन्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को 3 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. आशीष सूद ने बताया कि ये फैसला स्पोर्ट ईकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए लिया गया है.

सीएम रेखा गुप्ता की सरकार के इस ऐलान से पहले ओलंपिक और पैरालंपिक में गोल्ड मेडल विनर को 3 करोड़ रुपये, सिल्वर मेडल विनर को 2 करोड़ रुपये और ब्रॉन्ड मेडल विनर को 1 करोड़ रुपये मिलते थे.

ओलंपिक विनर्स को मिलेगी सरकारी नौकरी

दिल्ली सरकार में मंत्री आशीष सूद ने ये भी जानकारी दी है कि ओलंपिक और पैरालंपिक में स्वर्ण और रजत पदक विजेताओं को ग्रुप-ए कैटेगरी में जॉब दी जाएंगी. वहीं कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को ग्रुप-बी कैटेगरी में नौकरी दी जाएगी.

भारत का ओलंपिक में रिकॉर्ड

भारत अब तक 25 ओलंपिक में हिस्सा ले चुका है, जिनमें 41 मेडल देश की झोली में आए हैं. भारत ने साल 1900 में पहली बार ओलंपिक में हिस्सा लिया था, तब भारत ने दो सिल्वर मेडल जीते थे. भारत टोक्यो ओलंपिक में अब तक सबसे ज्यादा 7 मेडल जीत चुका है. वहीं पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने 6 मेडल जीते थे, जिनमें एक सिल्वर और पांच ब्रॉन्ज शामिल हैं. भारत के लिए नीरज चोपड़ा टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं.

यह भी पढ़ें

IND vs SA WCL Live Streaming: आमने सामने होंगे युवराज और डिविलियर्स; जानिए कब और कहां देखें लाइव मैच



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments