Tuesday, July 22, 2025
Homeराज्यराजस्तानदिल्ली से कार चोरी, अरुणाचल प्रदेश आरटीओ से पास करवाई: जोधपुर...

दिल्ली से कार चोरी, अरुणाचल प्रदेश आरटीओ से पास करवाई: जोधपुर से तीन आरोपी गिरफ्तार, कार चोरी के बड़े गिरोह के खुलासे की संभावना – Jodhpur News



जोधपुर की लूणी थाना पुलिस ने कार चोरी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी हनंमत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत 29 जून को लूणी क्षेत्र में कार्रवाई की गई थी जिसमें एक क्रेटा गाड़ी पुलिस थाने में लाकर खड़ी गई थी। ग

.

जांच में दिल्ली की निकली गाड़ी

श्यामलाल द्वारा इस क्रेटा गाड़ी फर्जी आरसी आरटीओ अरुणाचल प्रदेश से जारी करवाई गई थी। पुलिस ने जब क्रेटा गाड़ी के हुंडई कंपनी से इंजन नंबर और चैचिस नंबर के बारे में सत्यापन करना चाहा तो हुंडई कंपनी द्वारा इस इंजन नंबर और चेचिस नंबर की कोई क्रेटा गाड़ी कंपनी के उत्तर में पंजीकृत होना नहीं बताया।

हुंडई कंपनी के केडीएस सिस्टम से ओरिजिनल इंजन नंबर की जानकारी ली गई तो कंपनी के जारी ओरिजिनल इंजन चारू मोटर्स पर सर्विस होने का पता चला। जांच के आधार पर चारू मोटर्स के डीलर के जरिए पता चला कि वहां क्रेटा अशोक कुमार बघेल निवासी शास्त्री नगर दिल्ली का है जिसकी 17 जून 2023 को सरायरोहिला थाना दिल्ली में चोरी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई है।

इंजन नंबर और चैचिस नंबर बदले

इस प्रकार क्रेटा गाड़ी के इंजन नंबर और चैचिस नंबर को बदलकर उसके स्थान पर दूसरे वाहन के नंबर लगाकर जालसाजी करने की नीयत से अरुणाचल प्रदेश के आरटीओ से मिलीभगत कर इसके फर्जी दस्तावेज तैयार किए गए। और फिर श्यामलाल नाम के व्यक्ति से रजिस्टर करवाई गई। पुलिस के अनुसार श्यामलाल इसी प्रकार चोरी की गई गाड़ियों को फर्जी तरीके से अरुणाचल प्रदेश आरटीओ के कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर गलत दस्तावेज तैयार करवा रहा है।

इनको किया गिरफ्तार पुलिस ने इस मामले में प्रेम निवासी भाकरी वाला जिला पाली श्यामलाल पुत्र भियाराम बिश्नोई निवासी विनायकपुर जिला जोधपुर और कंवराराम पुत्र पोकरण बिश्नोई निवासी खेजड़ली कला जोधपुर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इससे वाहन चोरी के बड़े गिरोह होने की खुलासा होने की संभावना भी जताई जा रही है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments