वियरेबल एयर प्यूरीफायर
दिवाली से पहले ही दिल्ली और एनसीआर में पॉल्यूशन का अटैक हो गया है। बढ़ते ठंड और पटाखों के धुंए से एयर पॉल्यूशन चरम पर है। दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में AQI लेवल 500 के पार पहुंच गया है, जिसे बेहत संवेदनशील माना जाता है। इस दौरान घर से बाहर निकलने में आपकी आंखें जलने लगेगी और सांस लेने में तकलीफ हो सकती है। टेक्नोलॉजी के इस तौर में गले में टांगने वाले एयर प्यूरीफायर लॉन्च हो गए हैं, जो आपके फेफड़ों तक पहुंचने वाली हवा को साफ कर देते हैं। इन एयर प्यूरीफायर की कीमत 1500 रुपये से शुरू होती है।
गले में टांगने वाला एयर प्यूरीफायर
गले में टांगने वाले एयरप्यूरीफायर की खास बात यह है कि आप घर में हों या फिर बाहर, बस में हों या मैट्रो में इसे आप कहीं भी टांगकर घुम सकते हैं। ये पोर्टेबल एयरप्यूरीफायर बैटरी से ऑपरेट होते हैं और इनका इस्तेमाल भी बेहद आसान है। आप ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट से इन एयर प्यूरीफायर को खरीद सकते हैं। इनकी साइज काफी छोटी होती है और इनका वजन भी कम होता है, जिसकी वजह से आप अपने गले में इन्हें आसानी से लंबे समय तक टांग कर रख सकते हैं।
कीमत 1499 रुपये से शुरू
मार्केट में मिलने वाले वियरेबल एयर प्यूरीफायर जिसे वियरेबल एयर प्यूरीफायर नेकलेस भी कहा जाता है, जिसकी शुरुआती कीमत अमेजन पर 1,499 रुपये है। इस वियरेबल एयर प्यूरीफायर नेकलेस को EVATTA ने लॉन्च किया है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर लिस्ट की गई जानकारी के मुताबिक, यह 99.9 प्रतिशत तक एयरबोर्न पॉल्यूटेंट को रिमूव कर सकता है। यही नहीं, यह खतरनाक पार्टिकल्स को भी अलग कर सकता है।
इसके अलावा Dymtrus कंपनी का भी वियरेबल एयर प्यूरीफायर आपको अमेजन पर मिल जाएगा। इसकी कीमत 2,899 रुपये है। इसमें 500mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जिसे आप फोन के चार्जर से चार्ज कर सकते हैं। इसके अलावा आपको कम बजट में और भी कई कंपनियों के वियरेबल एयर प्यूरीफायर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर मिल जाएंगे।
यह भी पढ़ें –
दिवाली पर कहीं आपका निकल न जाए ‘दिवाला’? डिजिटल अरेस्ट का नया तरीका उड़ा देगा होश, जानें कैसे बचें

