रोहित सिंह | सिद्धार्थनगरकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
सिद्धार्थनगर में दीपावली की खुशियों के बीच नगर पंचायत बिस्कोहर में सोमवार रात आग की लपटों ने दो परिवारों की ज़िंदगी तहस-नहस कर दी। वार्ड नंबर 09, श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर, टोला रमवापुर (कोहड़ौरा तिराहा) में देर रात लगी भीषण आग में दोनों परिवारों की संपत्ति जलकर राख हो गई। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। कुल मिलाकर करीब 17 से 18 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसा रात करीब आठ से नौ बजे के बीच हुआ। दीपावली के मौके पर जब मोहल्ले में पूजा-पाठ और उत्सव का माहौल था, तभी अचानक रामगोपाल गुप्ता के पक्के मकान में आग भड़क उठी। परिवार उस वक्त पास की किराने की दुकान पर था। कुछ ही मिनटों में लपटों ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया।

रामगोपाल गुप्ता और उनकी पत्नी माया देवी ने बताया कि उनकी बेटी की शादी 7 मार्च 2026 को तय थी। शादी के लिए कपड़े, फर्नीचर, बर्तन और अन्य सामान घर में जमा था, जो सब जलकर खाक हो गया। उन्होंने बताया कि करीब 10 से 12 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। बेटी की शादी का सारा सामान नष्ट हो जाने से पूरा परिवार सदमे में है।
इसी मकान के एक हिस्से में किराए पर रह रहे शेषराम यादव, निवासी वार्ड नंबर 07 अशोक नगर, संग्रामपुर, का भी भारी नुकसान हुआ। शेषराम जयमाल और सजावट का व्यवसाय करते थे। आग में दुकान का सारा सामान जल गया। उन्होंने बताया कि उनकी कई बुकिंग थीं, लेकिन अब कुछ भी नहीं बचा। उन्हें करीब 6 से 7 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि दीपावली की रात इलाके में बिजली दो बार ट्रिप हुई थी, जिससे शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। आसपास के लोगों ने मिलकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक सब कुछ जल चुका था।
घटना की सूचना पर मंगलवार सुबह नगर पंचायत अध्यक्ष अजय गुप्ता मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवारों से मिलकर सांत्वना दी और तहसीलदार इटवा को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।
इस दौरान सभासद अमित पांडे, जितेंद्र मोर, राहुल पांडेय, मदन गोपाल गुप्ता, नंदलाल गुप्ता, रोहित गौतम, कैलाश गिरी, अवधराम समेत अनेक क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।स्थानीय निवासियों ने शासन-प्रशासन से आग से प्रभावित दोनों परिवारों को तत्काल आर्थिक सहायता और पुनर्वास दिलाने की मांग की है।

