Monday, December 1, 2025
Homeदेशदुल्हन की विदाई के बाद घर लौट रहे दादा-रिश्तेदार की हादसे में...

दुल्हन की विदाई के बाद घर लौट रहे दादा-रिश्तेदार की हादसे में मौत, एक ही चिता पर किया अंतिम संस्कार, पिता सहित 4 PGI रेफर


Last Updated:

Himachal Car Accident: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में शादी के जश्न के बीच दो लोगों की मौत हो गई. अमनेड़ गांव की बेटी की शादी के बाद लौटते समय टियाले दा घट के पास कार हादसे में दादा और रिश्तेदार की मौत हो गई. सोमवार देर रात को यह हादसा पेश आया था. चार घायलों को चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया है.

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में शादी की खुशियां मातम में बदल गई.

हमीरपुर. हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में शादी की खुशियां मातम में बदल गई. पोती को को ससुराल से विदा करने के बाद लौट रहे दादा और उनके रिश्तेदार की कार हादसे में मौत हो गई, जबकि पिता सहित अन्य चार लोग घायल हो गए थे. मंगलवार को दादा सहित दो लोगों की एक साथ ही चिताएं चली. शादी वाले घर से दो अर्थियां निकली तो कोहराम मच गया.

अभी घर से शादी का टैंट भी नहीं उतारा गया था.दरअसल, हमीरपुर के उखली के पास टियाले दा घट नामक जगह पर में सोमवार देर शाम को एक गाड़ी पैराफिट से टकरा गई. इस कार में छह लोग सवार थे. टाटा बोल्ट कार अनियंत्रित होकर पैरापिट से टकरा गई और टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

जानकारी के अनुसार, अमनेड़ गांव से एक बेटी की शादी दंगोटा गांव के युवक के साथ हुई थी. सोमवार को दुल्हन के दादा, पिता और मां और अन्य रिश्तेदार सवार थे. इस दौरान सुसराल में बेटी को छोड़ने के बाद लौट रहे थे तो रास्ते गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज हमीरपुर लाया गया जहां दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान दुल्हन के दादा दुनी चंद और रिश्तेदार रघुवीर सिंह के रूप में हुई है. हमीरपुर पुलिस ने चालक पर लापरवाही से गाडी चलाने का मामला दर्ज कर लिया है.  गाड़ी में पत्नी सुदेश कुमारी, पति प्यार चंद, रघुवीर सिंह गांव अमनेड, अनिल कुमार, दादा दुनी चंद और अनीता राणा  सवार थे.
एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि अमनेड़ की बेटी का विवाह दंगोटा के युवक के साथ संपन्न हुआ.   हादसे में घायल हुए लोगों की पहचान दुनी चंद बेटे अनिल कुमार, बेटियां सुदेश कुमारी और अनीता राणा, दामाद प्यार चंद के रूप में हुई है.  घायलों को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है.

authorimg

Vinod Kumar Katwal

Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently…और पढ़ें

Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently… और पढ़ें

homehimachal-pradesh

दुल्हन की विदाई के बाद घर लौट रहे दादा सहित 2 की मौत, एक ही चिता पर संस्कार



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments