Last Updated:
‘महारानी 4’ और ‘दिल्ली क्राइम 3’ में हुमा कुरैशी ने शानदार काम किया है, जिसके चलते वह सुर्खियों में हैं. उन्होंने बताया कि वे आत्मविश्वास के साथ काम करती हैं और बाहरी आलोचनाओं को नजरअंदाज करके खुद पर फोकस करती हैं.
नई दिल्ली: हुमा कुरैशी इन दिनों नई वेब सीरीज ‘महारानी 4’ के साथ-साथ अपने जीवन और करियर को लेकर चर्चा में हैं. ‘दिल्ली क्राइम 3’ में भी उनके काम को सराहा जा रहा है. वे लगातार काम और बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनने के बीच खुद से कैसे जुड़ी रहती हैं, इस पर उन्होंने खुलकर बात की.
हुमा कुरैशी ने कहा कि अब वह अपने काम को ज्यादा आजादी और आत्मविश्वास के साथ देखती हैं. एक कलाकार के लिए सबसे जरूरी है खुद को समझना और वही करना जिससे दिल संतुष्ट हो. हुमा ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, ‘मैंने अब दूसरों की बेवजह कमेंट और आलोचनाओं को नजरअंदाज करना सीख लिया है. पहले मैं ‘लोग क्या कहेंगे’ इस बारे में अक्सर सोचती थी, लेकिन अब मैं इस शोर को अपने दिमाग में घुसने ही नहीं देती हूं, क्योंकि मेरा मानना है कि एक अभिनेता तभी अच्छा काम कर सकता है, जब वह उन बातों पर ध्यान दे जो उसे बेहतर बनाने में मदद करें, न कि उन बातों पर जो सिर्फ तनाव बढ़ाती हो. इसलिए मैं खुद को समय देती हूं, अपनी सोच को साफ रखती हूं और सिर्फ अपने काम पर फोकस करती हूं.’
किरदारों को ईमानदारी से निभाती हैं हुमा
जब हुमा से आईएएनएस ने पूछा कि वह बाहरी उम्मीदों और अपनी निजी सोच के बीच कैसे संतुलन बनाती हैं, तो उन्होंने सादगी से जवाब देते हुए कहा, ‘मैं ऐसा कोई दबाव नहीं लेती. किसी दूसरे व्यक्ति की उम्मीदें मेरी जिम्मेदारी नहीं हैं. मेरा काम है अपने किरदारों को ईमानदारी से निभाना, करियर को अपनी शर्तों पर आगे बढ़ाना और वह सब करना जो मुझे सही लगे. लोगों की राय पर चलना मेरे लिए कभी अहम नहीं रहा.’
तनाव या दबाव में नहीं रहतीं हुमा कुरैशी
हुमा ने आगे कहा, ‘मेरी सोच समय के साथ बदली है, लेकिन अचानक नहीं. धीरे-धीरे मैं इन चीजों को एक नए नजरिए से देखने लगी हूं. अब मैं सफलता को सिर्फ बाहरी तारीफ के रूप में नहीं, बल्कि अपने भीतर की शांति और संतुलन के रूप में भी देखती हूं. असफलता को भी मैं एक सीख की तरह लेती हूं, जिससे आगे का काम और बेहतर हो सके. मेरे भीतर एक तरह की परिपक्वता आई है. एक कलाकार, एक इंसान और एक महिला के रूप में मैंने खुद को पहले से ज्यादा समझा है. यह समझ मुझे काम करते समय हल्का महसूस कराती है. अब मेरे अंदर वह तनाव या दबाव नहीं रहता, जिसे कई कलाकार लगातार महसूस करते हैं. आज मैं बिना किसी डर या बोझ के काम करती हूं और इसे बेहद एन्जॉय करती हूं.’

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें

