Last Updated:
सतीश शाह का 25 अक्टूबर को किडनी फेल होने से निधन हुआ. निधन से दो घंटे पहले रत्ना पाठक शाह से बात की थी. मुंबई में अंतिम संस्कार हुआ, कई सितारे श्रद्धांजलि देने पहुंचे.
एक्टर सतीश शाह का 25 अक्टूबर को निधन हो गया. किडनी फेल होने के कारण 74 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके यूं अचानक निधन की खबर सुनकर उनके तमाम दोस्त, को-स्टार्स और फैंस शॉक्ड रह गए. एक्टर का मुंबई में रविवार को अंतिम संस्कार हुआ. जहां जैकी श्रॉफ, पंकज कपूर, डेविड धवन से लेकर नसीरुद्दीन शाह समेत तमाम सितारे भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि सतीश शाह ने मौत से ठीक दो घंटे पहले अपनी को-स्टार रत्ना पाठक शाह से बात की थी. वह एकदम ठीक लग रहे थे.
मौत से दो घंटे पहले की थी बात
पीटीआई के साथ इंटरव्यू में जेडी मजीठिया ने बताया कि वह और सतीश शाह बहुत ही क्लोज फ्रेंड्स हैं. एक्टर ने निधन से ठीक पहले अपने कई खास दोस्तों से फोन पर बात भी की थी. जेडी ने कहा, ‘मुजे विश्वाल नहीं हो रहा. क्योंकि उन्होंने सुबह 11 बजे ही आतिश कपाड़िया से बात की थी. फिर उन्होंने दोपहर 12.57 बजे रत्ना जी से भी बात की. फिर दो घंटे बाद पता चला कि वह नहीं रहे.’
सतीश शाह ने कहा- देखो में कितना फिट हूं
जेडी ने ये भी कहा कि हम परसो मिलने वाले थे. मैं उनके घर के पास ही था. मगर वह थोड़ा थके हुए थे. मैंने उनसे कहा कि मेरा परिवार भी आपसे मिलना चाहता है. वह मेरी बेटियों को भी बहुत प्यार करते थे. उन्होंने सबसे फोन पर बात की. उन्होंने फिर सभी से फोन पर बात की. सतीश शाह ने मेरी फैमिली से कहा, ‘देखो मैं कैसा लग रहा हूं. मैं कितना फीट हूं.’ उन्होंने मुझसे कहा था कि बाद में आना, लेकिन अब वो बाद कभी नहीं आएगा.
इससे पहले सतीश शाह के मैनेजर ने उनके अंतिम पलों के बारे में बताया. मैनेजर रमेश कडातला ने बताया कि सतीश शाह दिन में करीब 2-ढाई बजे खाना खाते हुए बेहोश हो गए. उन्होंने तुरंत एम्बुलेंस बुलाई लेकिन गाड़ी आने में आधा घंटा लग गया.

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें

