अनुग्रह नारायण शाही | देवरिया4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
देवरिया नगरपालिका के पिपरपाती मोहल्ले में स्थित ओवरहेड पानी टैंक सुरक्षा के लिए चिंता का विषय बन गया है। टैंक पर न तो घेराबंदी है और न ही सुरक्षा जाल लगा है।
मोहल्ले के बच्चे टैंक की सीढ़ियों पर चढ़कर खेलते हैं। वे अक्सर टैंक की मुंडेर पर भी बैठ जाते हैं। स्थानीय निवासी अमित ने बताया कि बच्चे मना करने के बाद भी चुपके से टैंक पर चढ़ जाते हैं। इस स्थिति से महिलाएं अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

स्थानीय लोगों ने नगरपालिका और संबंधित विभाग में कई बार शिकायत दर्ज कराई है। उनकी मांग है कि टैंक के चारों ओर घेराबंदी की जाए। वे चाहते हैं कि चढ़ने वाले स्थानों को लॉक किया जाए और सुरक्षा बोर्ड लगाए जाएं।

नगरपालिका के योग संजय तिवारी के अनुसार टंकी का निर्माण मोहल्ले में पानी आपूर्ति के लिए किया गया है। उन्होंने सुरक्षा उपायों की जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।