Wednesday, January 14, 2026
Homeराज्यउत्तरप्रदेशदेवरिया में युवक को जलाया, अपहरण का आरोप: पुलिया के नीचे...

देवरिया में युवक को जलाया, अपहरण का आरोप: पुलिया के नीचे अधजली हालत में मिला, मेडिकल कॉलेज में भर्ती – Deoria News


अनुग्रह नारायण शाही | देवरिया2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

देवरिया जिले के भटनी थाना क्षेत्र में एक 40 वर्षीय युवक को कथित तौर पर अपहरण कर आग लगाने का मामला सामने आया है। मोतीपुर भुवाल निवासी रंजीत कुशवाहा शुक्रवार सुबह टहलने निकले थे, तभी बाइक सवार दो युवकों ने उन्हें अगवा कर खामपार थाना क्षेत्र के छपिया गांव स्थित पुलिया के नीचे ले जाकर जलाने का प्रयास किया। गंभीर रूप से झुलसे रंजीत को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

शुक्रवार सुबह छपिया गांव के पास पुलिया के नीचे रंजीत कुशवाहा अधजली हालत में मिले। एक स्थानीय युवक ने उन्हें देखा और तुरंत भाटपाररानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद, चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें देवरिया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। फिलहाल, रंजीत कुशवाहा का इलाज चल रहा है।

मेडिकल कॉलेज में होश में आने पर पीड़ित रंजीत कुशवाहा ने पुलिस को बताया कि बाइक सवार युवकों ने उन्हें जबरन उठाया और पुलिया के नीचे ले जाकर आग लगा दी। हालांकि, हमलावरों की पहचान और घटना के पीछे का मकसद अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

घटना की सूचना मिलते ही खामपार पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह मामला बेहद गंभीर है और सभी पहलुओं पर गहनता से जांच की जा रही है। पीड़ित के बयान, चिकित्सकीय रिपोर्ट और घटनास्थल से जुटाए गए साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस यह भी पता लगा रही है कि यह अपहरण और जानलेवा हमले का मामला है या इसके पीछे कोई अन्य कारण है। इस घटना को लेकर गांव और आसपास के क्षेत्रों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं, और लोगों में आक्रोश का माहौल भी बना हुआ है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही घटना की सच्चाई सामने आ सकेगी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments