देवास के माता टेकरी मार्ग पर एक पांच वर्षीय बच्चे पर कुत्ते ने हमला कर दिया। बच्चा अपने घर के पास गली में खेल रहा था, तभी अचानक कुत्ते ने उसे दो से तीन जगह काट लिया। आसपास मौजूद लोगों ने बच्चे को कुत्ते से छुड़ाया और परिजन उसे तुरंत जिला अस्पताल लेकर
.
परिजनों के अनुसार बच्चे को पीठ और शरीर के दो अन्य हिस्सों में गहरे घाव हुए हैं। डॉक्टरों ने घावों की सफाई की और आवश्यक दवाइयां दी। बच्चे का इलाज जारी है।
स्थानीय निवासी सूरज चौहान ने बताया कि माताजी रोड पर घर के पीछे गली में बच्चा खेल रहा था, जहां कुत्ते ने हमला किया। अगर आसपास के लोग बच्चे को नहीं बचाते, तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
स्ट्रीट डॉग की समस्या
सूरज चौहान ने कहा कि मोहल्ले में आवारा कुत्तों की संख्या काफी अधिक है। नगर निगम की टीम कभी-कभी कुत्तों को पकड़ने आती है, लेकिन अक्सर कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं होती। शहर के अन्य हिस्सों में भी आवारा कुत्ते सड़कों पर घूमते रहते हैं।
नगर निगम की जिम्मेदारी
स्थानीय लोग नगर निगम से स्ट्रीट डॉग के प्रभावी नियंत्रण की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि नियमित निगरानी और पकड़ कार्रवाई न होने से ऐसे हादसे होते रहते हैं।

