Sunday, July 6, 2025
Homeएजुकेशनदेश का कौन सा कॉलेज है सबसे बेस्ट? यहां जानें टॉप 10...

देश का कौन सा कॉलेज है सबसे बेस्ट? यहां जानें टॉप 10 कॉलेजों की लिस्ट


Image Source : FREEPIK
प्रतीकात्मक फोटो

हर स्टूडेंट 12वीं करने के बाद किसी न किसी कोर्स में ग्रैजुएशन करता ही है। अब इसके लिए हर छात्र चाहते हैं कि वो 12वीं के बाद किसी अच्छे कॉलेज में दाखिला करवाएं क्योंकि अच्छे कॉलेज में पढ़ाई अच्छी होती है। अब अगर पढ़ाई अच्छी होगी तो फिर करियर बनाने में वो मदद भी करेगी क्योंकि बेस्ट कॉलेज से पास होने के बाद नौकरी भी अच्छी कंपनियों में लगेगी जहां उन्हें अच्छी सैलरी भी मिलेगी। आप भी अगर इसी सोच में डूबे हुए हैं कि 12वीं के बाद किस कॉलेज में दाखिला लेना चाहिए, कौन सा कॉलेज सबसे अच्छा है तो फिर आप इस खबर को अंत तक पढ़िए। आपको आपके इन सभी सवालों का जवाब मिल जाएगा।

यहां पढ़ें टॉप 10 कॉलेज के नाम

1. सबसे पहले आपको हम देश के सबसे बेस्ट कॉलेज के बारे में बताते हैं जो दिल्ली में है। रैंकिंग में जो कॉलेज पहले नंबर पर है वो दिल्ली का ‘हिंदू कॉलेज’ है। NIRF की 2024 की रैंकिंग के मुताबिक यह पहले नंबर है।

2. अब दूसरे नंबर पर आने वाले कॉलेज की बात कर लेते हैं। दूसरे नंबर पर आने वाला कॉलेज ‘मिरांडा हाउस’ है। यह रैंकिंग में दूसरे नंबर पर आता है और यह भी दिल्ली में ही है। आपको बता दें कि यह कॉलेज महिलाओं के लिए है।

3. तीसरे नंबर पर आने वाला कॉलेज ‘रामकृष्ण मिशन विवेकानंद शताब्दी कॉलेज‘ है जिसे NIRF ने 72.97 स्कोर दिया हुआ है। यह कॉलेज कोलकाता में स्थित है।

4. सेंट स्टीफंस कॉलेज- इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आने वाला कॉलेज सेंट स्टीफंस कॉलेज है और यह दिल्ली में स्थित है।

5. आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज- यह कॉलेज टॉप 10 की लिस्ट में पांचवें नंबर पर आता है और यह कॉलेज भी दिल्ली में ही है।

6. सेंट जेवियर्स कॉलेज- कोलकाता का यह कॉलेज लिस्ट में छठे नंबर पर आता है। इसे NIRF ने 72.15 स्कोर दिया हुआ है।

7. पीएसजीआर कृष्णमल कॉलेज फॉर विमेन- सातवें नंबर पर यह कॉलेज आता है जो महिलाओं के लिए है। यह कॉलेज तमिलनाडु के कोयंबटूर में है।

8. लोयोला कॉलेज- अगला कॉलेज जो 8वें नंबर पर है वो भी तमिलनाडु में ही है। तमिलनाडु के चेन्नई में स्थित लोयोला कॉलेज 8वें स्थान पर है।

9. किरोड़ीमल कॉलेज- 9वें नंबर पर आने वाला यह किरोड़ीमल कॉलेज दिल्ली में स्थित है। इसे NIRF ने 69.86 स्कोर दिया हुआ है।

10. लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन- 10वें नंबर पर आने वाला यह कॉलेज दिल्ली में है और यह सिर्फ महिलाओं के लिए है। आपको बता दें कि जो भी अब तक कॉलेज की जानकारी दी गई है वो सभी NIRF की 2024 के रैंकिंग के आधर पर दी गई है।

ये भी पढ़ें-

Commerce without Math के छात्र हैं आप? तो 12वीं के बाद इन कोर्सेस में आजमा सकते हैं हाथ

Latest Education News





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments