ज़रूरी सामग्री
-टमाटर – 6 (पके हुए, लाल और रसीले)
-रतलामी सेव – 1 कप
-हरी मिर्च – 2
-अदरक – 1 इंच टुकड़ा
-हींग – एक चुटकी
-जीरा – आधा चम्मच
-सरसों – आधा चम्मच
-हल्दी पाउडर – आधा चम्मच
-कश्मीरी लाल मिर्च – 2 चम्मच
-धनिया पाउडर – 1 चम्मच
-नमक – स्वादानुसार
-घी – 2 चम्मच
-गरम मसाला – आधा चम्मच
-गुड़ – आधा चम्मच
-हरा धनिया – गार्निश के लिए
-पानी – ज़रूरत के मुताबिक
हरी मिर्च और अदरक को मोटा काटें. अगर आप अदरक नहीं खाना चाहते तो उसे कद्दूकस कर सकते हैं या छोड़ भी सकते हैं.
3. तड़का लगाएं:
एक पैन में घी गर्म करें. उसमें हींग, जीरा और सरसों डालें. जब ये चटकने लगें तो हरी मिर्च डालें और तुरंत टमाटर भी डाल दें.
अब इसमें हल्दी, कश्मीरी लाल मिर्च, धनिया पाउडर और नमक डालें. धीमी आंच पर टमाटर को अच्छे से भूनें जब तक वो गलने न लगे.
5. टेक्सचर और स्वाद का ध्यान रखें:
थोड़ा सा पानी डालें ताकि टमाटर अच्छी तरह से पक जाएं. फिर इसमें टमाटर की प्यूरी और कटा अदरक मिलाएं.
जब मसाले अच्छे से पक जाएं, तब रतलामी सेव डालें. ध्यान रखें – सेव डालने के बाद ज़्यादा देर तक न पकाएं वरना वो गीली हो जाएगी.
7. फिनिशिंग टच:
अब गरम मसाला, थोड़ा सा पानी और एक चुटकी गुड़ डालें ताकि तीखेपन का बैलेंस बना रहे. आखिर में हरा धनिया डालकर 2 मिनट ढककर पकाएं.
कब परोसें?
सेव टमाटर की सब्ज़ी गरमा-गरम रोटी, पराठा या पूड़ी के साथ बढ़िया लगती है. चाहें तो इसे राइस के साथ भी खा सकते हैं.