Wednesday, January 14, 2026
Homeराज्यमध्यप्रदेशदैनिक भास्कर-अवंतिका यूनिवर्सिटी के तीन दिवसीय एजुकेशन फेयर का समापन: 12वीं...

दैनिक भास्कर-अवंतिका यूनिवर्सिटी के तीन दिवसीय एजुकेशन फेयर का समापन: 12वीं पास स्टूडेंट्स को मिला एडमिशन और करियर गाइडेंस, प्रतिष्ठित संस्थान हुए शामिल – Ujjain News


उज्जैन में दैनिक भास्कर और अवंतिका यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय एजुकेशन फेयर-2025 का 8 जून को समापन हुआ। कालिदास अकादमी में आयोजित इस फेयर के अंतिम दिन बड़ी संख्या में विद्यार्थी अपने अभिभावकों के साथ पहुंचे।

.

फेयर में अवंतिका यूनिवर्सिटी, अल्पाइन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, एमआईटी ग्रुप समेत प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों ने हिस्सा लिया। विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधियों ने छात्रों की शिक्षा संबंधी जिज्ञासाओं का समाधान किया। 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों को विशेष जानकारी के साथ गिफ्ट भी दिए गए।

अवंतिका यूनिवर्सिटी की इंजीनियरिंग व लॉ विभाग की असिस्टेंट डायरेक्टर वाक्या गोसनदारी ने कहा कि दैनिक भास्कर के साथ उनका लंबा रिश्ता रहा है। इस आयोजन में अच्छे विद्यार्थी और संस्थान मिले हैं।

महात्मा गांधी मिशन विश्वविद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर बालाजी सिरके ने उज्जैन के लोगों के सहयोग की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों तक पहुंचने में मदद मिलती है। फेयर में श्री वैष्णव विद्यापीठ इंदौर, लालबहादुर शास्त्री इंस्टीट्यूट और श्री अरबिंदो इंस्टीट्यूट जैसे प्रतिष्ठित संस्थान भी शामिल रहे।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments