Wednesday, January 14, 2026
Homeराज्यउत्तरप्रदेशदो चचेरे भाइयों को बचाने में युवक की जान गई: सरयू...

दो चचेरे भाइयों को बचाने में युवक की जान गई: सरयू नदी में नहाते समय डूब रहे थे दो किशोर, बचाने गए युवक की मौत – kundouli(Salempur) News


रवि भूषण मिश्रा | कुंडौली(सलेमपुर), देवरिया7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मृतक की फोटो।

उत्तर प्रदेश के धाकपुरा में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। सरयू नदी में नहाते समय डूब रहे दो किशोरों को बचाने की कोशिश में एक युवक की जान चली गई। मृतक की पहचान धकपुरा ग्राम पंचायत के निवासी अंकित गोंड (22) के रूप में हुई है। वह तुलसी गोंड का पुत्र था।

घटना उस समय हुई जब अंकित के चचेरे भाई प्रिंस (17) और दीपांशु (16) गर्मी से राहत पाने के लिए सरयू नदी में नहाने गए थे। दोनों किशोर नदी में डूबने लगे। यह देख अंकित ने उन्हें बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी। अंकित की कोशिश से दोनों किशोर तो बच गए, लेकिन वह खुद नदी में डूब गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। देर शाम तक अंकित का शव नहीं मिल पाया था। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है। अंकित के माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्य सदमे में हैं।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments