Tuesday, July 22, 2025
Homeबॉलीवुड'दो-दो लड़कियों से..' सुनील शेट्टी की मुस्लिम परिवार में कैसे हुई शादी?...

‘दो-दो लड़कियों से..’ सुनील शेट्टी की मुस्लिम परिवार में कैसे हुई शादी? क्या है माना का असली नाम, रोचक लव स्टोरी


Last Updated:

Suniel Shetty Love Story : सुनील शेट्टी 90वें के दशक के सबसे फेमस बॉलीवुड एक्टर्स में से एक हैं. आधुनिक भारतीय सिनेमा के वो पहले एक्शन हीरो हैं. अपनी फिटनेस, लुक और एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. 24 जुलाई को उनक…और पढ़ें

सुनील शेट्टी और माना शेट्टी की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है.
मुंबई. बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी चर्चा में हैं. उनकी फिल्म ‘हंटर 2’ 24 जुलाई से अमेजन मैक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होगी. 90वें के दशक के एक्शन हीरो सुनील शेट्टी की फैन फॉलोइंग काफी लंबी है. 20 साल से ज्यादा समय से बॉलीवुड में एक्टिव हैं. उनके पिता 9 साल की उम्र में ही मुंबई आ गए थे. बहुत संघर्ष किया. 1992 से ‘बलवान’ मूवी से बॉलीवुड में अपने एक्टिंग की करियर की शुरुआत करने वाले सुनील शेट्टी की लव स्टोरी भी कम दिलचस्प नहीं है. माना शेट्टी से शादी के लिए सुनील शेट्टी को 9 साल का लंबा इंतजार क्यों करना पड़ा था? आइए जानते हैं मजेदार किस्सा…

सुनील शेट्टी को मोनिशा कादरी से पहली नजर में प्यार हो गया था. दोनों की पहली मुलाकात नेपियन सी रोड पर पेस्ट्री शॉप में हुई थी. सुनील अपनी मोहल्ले के गुंडा थे. लंबे बाल, शर्ट के खुले बटन और बाइक….हीरो जैसा स्टाइल. यही लुक माना को भा गया और वो सुनील शेट्टी के प्यार में पड़ गईं. 1998 में अपने एक इंटरव्यू ने सुनील शेट्टी ने बताया था कि माना से मुलाकात के लिए उन्होंने उसकी बहन से दोस्ती कर ली थी. फिर क्या था, बहन से मिलने का बहाना लेकर सुनील माना से मिलने लगे. फिर अपने एक दोस्त के घर पर पार्टी रखवाई. पार्टी में माना को भी इनवाइट किया गया. पार्टी के जरिये वह माना के और करीब आए. फिर दोनों बाइक पर एकसाथ घूमने जाने लगे. दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई.

‘मुझे शादीशुदा मर्दों से ही लगाव..’ 3 अफेयर, फिर भी परवीन बाबी ने क्यों नहीं की शादी, ताउम्र रहीं अकेली

सिमी गरेवाल को दिए इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने अपनी निजी जिंदगी के कई राज बताए थे. उन्होंने बताया कि माना से प्यार के बावजूद उन्हें शादी के लिए 9 साल का इंतजार करना पड़ा. दरअसल हुआ यूं कि माना मुस्लिम परिवार से थीं. उनके परिवार को सुनील शेट्टी से रिश्ते पर कोई आपत्ति नहीं थी लेकिन एक्टर को परिवार को यह रिश्ता पसंद नहीं था. उसकी एक वजह यह भी थी कि सुनील शेट्टी का परिवार साउथ इंडिया का था. दोनों का धर्म और कल्चर भी अलग-अलग था. सुनील की मां इस रिश्ते के बिल्कुल खिलाफ थीं. इधर सुनील परिवार की मंजूरी के बिना शादी नहीं करना चाहते थे. दोनों के बीच शादी का इंतजार बढ़ता गया.

क्या है ‘सैयारा’ का मतलब? जिस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, 3 दिन में कमाए 80 करोड़

‘दो लड़कियों की जिंदगी बर्बाद नहीं करूंगा’

सुनील शेट्टी की मां जब भी उनसे शादी के लिए कहती थीं वो शादी करने से इनकार कर देते थे. सुनील शेट्टी ने कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के पॉडकास्ट में पूरा किस्सा बताया था. उन्होंने मां से कहा, ‘मैं किसी और से शादी नहीं करूंगा. मैं दो लड़कियों की जिंदगी बर्बाद नहीं करूंगा. इसलिए मैंने शादी न करने का फैसला किया है. इससे आपका वचन भी रह जाएगा. मैं आपके खिलाफ भी नहीं जाऊंगा.’

ऐसे राजी हुआ सुनील शेट्टी का परिवार

सुनील शेट्टी ऊंटी में ‘आरजू’ फिल्म की शूटिंग के लिए जा रहे थे. उनकी मां अमेरिका में थीं, ऐसे में उनके पिता एयरपोर्ट छोड़ने आए. एयरपोर्ट पर माना भी सुनील शेट्टी से मिलने आई थीं. सुनील बार-बार माना की ओर देख रहे थे. एक्टर की बेचैनी देखकर उनके पिता ने कहा कि ‘जाओ, माना से मिल लो.’ सुनील फ्लाइट पकड़कर बेंगलुरु चले गए लेकिन उनके पिता माना को लेकर घर चले गए. अब सुनील इस बात से परेशान थे कि दोनों के बीच क्या हुआ? उन्होंने बार-बार माना के घर पर फोन किया लेकिन बात नहीं हो पाई. सुनील और घबरा गए. बाद में माना ने बताया कि वो मेरे पिता के साथ मेरे घर पर थीं. जब मैं शूटिंग से लौटा तो मेरे पिता ने कहा कि 8 साल तक उस लड़की ने इंतजार किया है. अब फिल्में भी करने लगे हो तो अब शादी हो जानी चाहिए. बस फिर क्या था, 25 दिसंबर 1991 को हमारी शादी हो गई.’

माना फैशन डिजाइनर रह चुकी हैं. वह एक सक्सेसफुल बिजनेसवूमेन हैं. रियल एस्टेट का कारोबार करती हैं. पति सुनील शेट्टी के साथ मिलकर मुंबई में एस2 नाम का रियल एस्टेट प्रोजेक्ट के तहत 21 लग्जरी विला बनाए थे. लाइफस्टाइल स्टोर की मालकिन हैं. वह एनजीओ से भी जुड़ी हुई हैं. कमाई के मामले में सुनील शेट्टी से भी दो कदम आगे हैं.

authorimg

Chaturesh Tiwari

An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M…और पढ़ें

An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M… और पढ़ें

homeentertainment

सुनील शेट्टी की मुस्लिम परिवार में कैसे हुई शादी? क्या है माना का असली नाम



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments