मुंबई की ओर जा रही एक मालगाड़ी की चपेट में आने से तीनों की मौत हो गई।
गुजरात में दाहोद के लीमखेडा तालुका के पटवन गांव में रहने वाली 28 वर्षीय महिला ने शनिवार को दो बेटों के साथ सुसाइड कर लिया। महिला ने दोनों बेटों को गोद में लेकर ट्रेन के सामने छलांग लगा दी। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
.
यह दुखद घटना सुबह 11 बजे लिमखेड़ा रेलवे स्टेशन के पास हुई, जहां मुंबई की ओर जा रही एक मालगाड़ी की चपेट में आने से तीनों की मौत हो गई। रेलवे पुलिस और स्थानीय पुलिस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और कार्रवाई शुरू की। पोस्टमॉर्टम के लिए शवों को लिमखेड़ा सरकारी अस्पताल भेजा गया।
जयश्रीबेन के पिता रतनसिंह।
महिला के परिवार का आरोप है कि जयश्रीबेन 10 साल से ने पति, सास और ससुर द्वारा प्रताड़ित की जा रही थी। इसी से तंग आकर आखिरकार उसने यह कदम उठा लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
जयश्रीबेन के पिता रतन सिंह ने आरोप लगाया- मैंने दिन-रात मेहनत करके अपनी बेटी को बीएड तक पढ़ाया था। धूमधाम से उसकी शादी की थी। लेकिन शादी के बाद ससुराल वालों ने बेटी की जिंदगी नर्क बना दी। हमने पंचायत के जरिए तलाक लेने की कोशिश की, लेकिन बच्चों के भविष्य को देखते हुए बेटी ने ही मना कर दिया था।
दो दिन पहले ही उसने यहां आकर बताया कि उसकी सास और पति ने उसे बहुत मारा-पीटा है। हमने अस्पताल से उसे दवा दिलवाई। इसके बाद आज यह हृद्यविदारक खबर आ गई। पुलिस को उसके ससुराल वालों के खिलाफ तुरंत कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

मृतक जयश्रीबेन की मां धनीबेन।
दो बेटों के लिए यातनाएं सहती रही मृतक जयश्रीबेन की मां धनीबेन ने कहा कि मेरी बेटी की शादी 10 साल पहले भरत संगाड़ा से हुई थी। शादी की शुरुआत से ही उसका पति, सास और ससुर उसे लगातार शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। हमने दाहोद महिला पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई थी। दो साल तक मामला चला, लेकिन सामाजिक आयोग ने बेटी को वापस ससुराल भिजवा दिया। वह अपने दो बेटों की वजह से यातनाएं सहती रही।
——————————–
गुजरात की ये खबरें भी पढ़ें…
सूरत में ट्रेन पलटाने की साजिश नाकाम:रेलवे ट्रैक पर रखी थी 7 फीट की लोहे की रॉड, चालक ने ब्रेक लगाकर हादसा टाला

सूरत के डिंडोली इलाके में ट्रेन पलटने की साजिश हुई। लेकिन, ट्रैक से गुजर रही मालगाड़ी के चालक की सतर्कता से हादसा टल गया। अज्ञात लोगों ने पटरी पर लोहे की रॉड रख दी थी। जब ट्रेन गुजर रही थी, तो यह रॉड ट्रेन के व्हील में फंस गई। पूरी खबर पढ़ें…
2 साल पहले राजकोट से गिरफ्तार 3 आतंकियों को उम्रकैद:अल-कायदा के लिए गुजरात में स्लीपर सेल बनाने की थी तैयारी

गुजरात के राजकोट की सेशन कोर्ट ने बुधवार को तीन आतंकियों को उम्रकैद की सजा सुनाई। ये तीनों आतंकी राजकोट शहर के सोनी बाजार से 26 जुलाई, 2023 को गिरफ्तार किए गए थे। जांच में पता चला कि तीनों आतंकी संगठन अल-कायदा से जुड़े हुए थे। पूरी खबर पढ़ें…

