दतिया जिले के चिरूला गांव की रहने वाली 24 साल की विवाहिता ने ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस में मामला दर्ज कराया है। पीड़िता का कहना है कि शादी के कुछ ही समय बाद पति और उसके परिजन दो लाख रुपए नकद और एक बाइक की मांग को
.
पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि, उसकी शादी 22 फरवरी 2023 को ग्वालियर निवासी जयवीर पाल के साथ हुई थी। शादी में उसके पिता और परिजनों ने करीब सात लाख रुपए कैश और सोने-चांदी के जेवरात दिए थे। शुरुआती दो महीने सब कुछ ठीक चला, लेकिन इसके बाद हालात बिगड़ने लगे।
2024 से मायके में रह रही महिला महिला के अनुसार शादी के कुछ महीनों बाद पति जयवीर पाल, सास श्रीदेवी, ससुर खेमराज पाल और ननद नीलम पाल ने दहेज की मांग शुरू की। मांग पूरी न होने पर उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। थक-हारकर वह अप्रैल 2024 में मायके लौट आई और तभी से वहीं रह रही है।
पति, सास-ससुर और ननद पर केस दर्ज करीब डेढ़ माह पहले पति और ससुर मायके आए भी थे, लेकिन जब परिवार ने समझाने की कोशिश की तो वे अपनी मांग पर अड़े रहे और बहू को साथ ले जाने से इनकार कर दिया।
मामले की जांच के बाद पुलिस ने पति जयवीर पाल, सास श्रीदेवी, ससुर खेमराज पाल और ननद नीलम पाल के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

