Last Updated:
Dharmendra last Instagram Post: पिछले महीने, धर्मेंद्र ने अपने फैंस के स्वास्थ्य और खुशी की कामना करते हुए एक हार्दिक दशहरा मैसेज शेयर किया था. दिग्गज एक्टर की सेहत को लेकर चिंताओं के बीच यह पोस्ट अब वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली. बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र की सेहत को लेकर इंटरनेट पर अफवाहों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती 89 साल के दिग्गज एक्टर की मौत की झूठी खबरें फैलने के बाद बेटी ईशा देओल ने सोमवार सुबह इंस्टाग्राम पर बयान जारी कर बताया कि धर्मेंद्र सहीं हैं. वहीं, हेमा मालिनी ने भी ऐसा अफवाहों पर नाराजगी जाहिर की. इस चर्चाओं के बीच धरम पाजी का एक पुराना पोस्ट वायरल हो रहा है. ये उनका पुराना दशहरा मैसेज है. इस मैसेज में उन्होंने लोगों की अच्छी सेहत के लिए दुआ की थी.
दरअसल, 89 साल के धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अकसर अपनी पुराने यादों के साथ फैंस से रूबरू होते हैं. अपने सुख दुख फैंस के साथ करने वाले धरम पाजी ने इस दशहरे पर एक पोस्ट शेयर किया था, जो वायरल हो रहा है.
धर्मेंद्र मुस्कुराते हुए शेयर किया था वीडियो
पिछले महीने शेयर किए गए इस वीडियो में धर्मेंद्र मुस्कुराते हुए वे कैमरे की ओर देखकर कहते हैं- ‘तमाम भाई-बहनों को, बच्चों को दशहरा की शुभकामनाएं. भगवान आपको लंबी और अच्छी सेहत दे, खुशियां दे और अब आप नए बन के रहें, तब तो तरक्की ही तरक्की है.’
View this post on Instagram

