Friday, July 25, 2025
Homeखेलधवन-हार्दिक-चहल के बाद एक और क्रिकेटर का होगा तलाक? वाइफ ने कहा-...

धवन-हार्दिक-चहल के बाद एक और क्रिकेटर का होगा तलाक? वाइफ ने कहा- मैं बस सही समय


पाकिस्तानी क्रिकेटर इमाद वसीम का निजी जीवन बिखरने की कगार पर है. खबरों की मानें तो इमाद और उनकी पत्नी सानिया अशफाक के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. इमाद और सानिया के अलग होने की अटकलों को तब ज्यादा तूल मिला जब सानिया ने सोशल मीडिया पर एक रहस्यमयी पोस्ट किया था. उन्होंने इस पोस्ट में लिखा था कि चुप्पी साधने को कमजोरी या सबूतों की कमी नहीं मानना चाहिए.

सानिया अशफाक ने सोशल मीडिया पर रहस्यमयी पोस्ट शेयर करके लिखा, “चुप्पी को सहमति या फिर सबूतों की कमी नहीं माना जाना चाहिए. मैं खूब सोच-विचार करने के बाद सिर्फ सही समय का चयन कर रही हूं.”

अन्य महिला से इमाद वसीम का अफेयर?

इमाद वसीम और सानिया अशफाक के अलग होने की खबरों को तूल मिलने का एक बड़ा कारण नायला रजा भी हैं, जो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. इमाद और नायला का एक वीडियो भी खूब वायरल हुआ था, लेकिन उस वीडियो में इमाद के साथ नायला ही थीं, इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई थी. वहीं नायला अफेयर होने की खबरों को खारिज कर चुकी हैं, लेकिन पाकिस्तानी क्रिकेटर का चुप्पी साधना उनकी पर्सनल लाइफ में उथल-पुथल मचने को दावत दे रहा है.

हाल ही में सानिया ने अपने बेटे, जायन के जन्म के बाद इंस्टाग्राम पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने इमाद वसीम को टैग नहीं किया था. रिपोर्ट्स की मानें तो सानिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इमाद वसीम की सभी तस्वीरें डिलीट कर दी हैं और अपना बायो भी बदल दिया है. पहले उन्होंने अपने बायो में खुद को ‘इमाद वसीम की वाइफ’ बताया था, लेकिन वो अब खुद को अयाना इमाद और रायन इमाद की मां बताती हैं.

नायला रजा की इस विवाद में एंट्री तब हुई जब इमाद वसीम को लंदन में एक महिला के साथ घूमते देखा गया था. नायला का नाम सामने आते ही लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था, लेकिन उन्होंने भी कड़ी प्रतिक्रिया देकर ट्रोलर्स पर तीखा प्रहार किया था. बताते चलें कि पिछले कुछ समय में हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल और शिखर धवन का भी तलाक हो चुका है. अब इस लिस्ट में बहुत जल्द इमाद वसीम का नाम भी जुड़ सकता है.

यह भी पढ़ें:

डूबते-डूबते बचा पूर्व भारतीय कप्तान, बाल-बाल बची जान; रोंगटे खड़े कर देना वाला वीडियो वायरल



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments