बाड़मेर जिले के सदर थाना इलाके में शराब ठेका संचालक और उसके साथी पर स्कार्पियों में सवार होकर आए पांच लोगों ने तलवार व धारियां से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। एक की मौत हॉस्पिटल में हो गई। वहीं दूसरे व्यक्ति को गंभीर हालात में जोधपुर रेफर किया गया। सूचना मि
.
पुलिस के अनुसार खेताराम, हरखाराम और वीरेंद्र तीनों सरणू शराब ठेके से रवाना हो रहे थे। इस दौरान स्कार्पियों में सवार होकर आए बदमाशों ने तलवार व धारियों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। वीरेंद्र स्टेट हाईवे के किनारे गिर गया। वहीं खेताराम व हरखाराम गंभीर रूप से घायल हो गए। वीरेंद्र ने रिश्तेदारों और परिजनों को सूचना दी। गाडी से दोनों को बाड़मेर हॉस्पिटल लेकर आए। वहां पर खेताराम की मौत हो गई। वहीं दूसरा हरखाराम गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया गया है।
एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया- एक की मौत हुई है। वही दूसरा गंभीर घायल को रेफर कर दिया गया है। फिलहाल मौके पर सबूत जुटाने के साथ-साथ आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

