Monday, December 1, 2025
Homeराज्यमध्यप्रदेशधार मंडी में नई सोयाबीन की बंपर आवक: ट्रॉलियों की लंबी...

धार मंडी में नई सोयाबीन की बंपर आवक: ट्रॉलियों की लंबी कतारें दिनभर लगी रहीं; 5,300 रुपए तक भाव मिला – Dhar News


धार कृषि उपज मंडी में नई सोयाबीन की आवक में लगातार वृद्धि हो रही है। शुक्रवार को मंडी परिसर में ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की लंबी कतारें देखी गईं, जिससे पूरे दिन मंडी में गतिविधियां तेज रहीं। आज मंडी में सोयाबीन की कुल 9,121 बोरी की आवक दर्ज की गई। सोयाबीन

.

अन्य फसलों की बात करें तो, गेहूं की 1,560 बोरी की आवक हुई, जिसके भाव 1,560 रुपए से 2,200 रुपए प्रति क्विंटल के बीच रहे। डॉलर चने की 164 बोरी मंडी पहुंची, जिसका न्यूनतम भाव 3,900 रुपए और अधिकतम 8,600 रुपए प्रति क्विंटल दर्ज किया गया। मक्का की 1,999 बोरी की आवक हुई, जिसमें मक्का का भाव 1,250 रुपए से 1,660 रुपए प्रति क्विंटल के बीच रहा।

मंडी सचिव ने बताया कि इन दिनों नई सोयाबीन की आवक में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिसके कारण मंडी में किसानों और ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की संख्या बढ़ गई है। प्रशासन द्वारा इस बढ़ी हुई आवक को देखते हुए अतिरिक्त व्यवस्थाएं भी की जा रही हैं।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments