Wednesday, January 14, 2026
Homeबॉलीवुड'धुरंधर' के तूफान में भी टिकी धर्मेंद्र-अगस्त्य नंदा की 'इक्कीस', तीसरे दिन...

‘धुरंधर’ के तूफान में भी टिकी धर्मेंद्र-अगस्त्य नंदा की ‘इक्कीस’, तीसरे दिन कमाई में आया उछाल, जानें टोटल कलेक्शन


Last Updated:

Ikkis box office collection day 3: अगस्त्य नंदा और दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की फिल्म ‘इक्कीस’ बॉक्स ऑफिस पर अपनी जगह बनाने के लिए डटी हुई है. फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन यानी अपने पहले शनिवार को अच्छी वापसी की. हालांकि, रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर सुनामी की तरह छाई हुई है, लेकिन ‘इक्कीस’ ने अपने इमोशनल कंटेंट के दम पर दर्शकों को खींचा है. फैंस के बीच शहीद अरुण खेत्रपाल की इस वीरता भरी कहानी और धर्मेंद्र के आखिरी स्क्रीन अपीयरेंस को लेकर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

ख़बरें फटाफट

शहीद अरुण खेत्रपाल की कहानी है इक्कीस फिल्म.

नई दिल्ली. अगस्त्य नंदा की इक्कीस फिल्म के लिए बॉक्स ऑफिस की राह उतनी आसान नहीं रही है. रिलीज के बाद से ही इसे रणवीर सिंह की ब्लॉकबस्टर ‘धुरंधर’ से कड़ी टक्कर मिल रही है, जो पहले से ही सिनेमाघरों में अपना दबदबा बनाए हुए है. हालांकि, बड़े बजट की फिल्म के सामने होने के बावजूद इस फिल्म ने हार नहीं मानी है और अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रही है. धर्मेंद्र की इस आखिरी फिल्म के कलेक्शन में तीसरे दिन थोड़ा इजाफा देखने को मिला है.

ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, धर्मेंद्र और अगस्त्य नंदा की फिल्म इक्कीस ने अब तक 15 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने अपने पहले दिन 7 करोड़ और दूसरे दिन 3.5 करोड़ की कमाई की. वहीं, तीसरे दिन यानी पहले शनिवार को इक्कीस फिल्म ने भारत में नेट 4.65 करोड़ बटोरे हैं. अब तक फिल्म का कुल कलेक्शन 15.15 करोड़ हो चुका है.

धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म है ‘इक्कीस’

अगर शनिवार की बात करें, तो सिनेमाघरों में ‘इक्कीस’ की कुल ऑक्यूपेंसी (हिंदी) करीब 20.69 फीसदी रही. अब देखना यह है कि आने वाले दिनों में यह ‘धुरंधर’ के तूफान के आगे कितनी और बढ़त बना पाती है. यह फिल्म दिनेश विजन के मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी है. इस मूवी के जरिए धर्मेंद्र आखिरी बार पड़े पर्दे पर दिखे हैं. उनका निधन पिछले साल 24 नवंबर को हुआ था.

अगस्त्य नंदा ने अरुण खेत्रपाल का निभाया किरदार

वॉर ड्रामा फिल्म इक्कीस में अगस्त्य नंदा ने अरुण खेत्रपाल का किरदार निभाया है, जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान ‘बसंतर की लड़ाई’ में मात्र 21 साल की उम्र में शहीद हो गए थे. उनकी बहादुरी और बलिदान के लिए उन्हें मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था. उस समय वह भारत का यह सर्वोच्च सैन्य सम्मान पाने वाले सबसे युवा वीर सैनिक थे.

1 जनवरी 2026 को रिलीज हुई ‘इक्कीस’

बताते चलें कि इक्कीस फिल्म का निर्देशन मशहूर डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने किया है और उन्होंने ही अरिजीत बिस्वास और पूजा लाधा सुरती के साथ मिलकर इसकी कहानी लिखी है. फिल्म में दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के साथ-साथ सिमर भाटिया, विवान शाह, सिकंदर खेर और जयदीप अहलावत भी अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं. यह मूवी 1 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.

About the Author

authorimg

Kamta Prasad

साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से …और पढ़ें

homeentertainment

‘धुरंधर’ के तूफान में भी टिकी ‘इक्कीस’, तीसरे दिन कमाई में आया हल्का उछाल



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments