Last Updated:
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने 60 करोड़ की कथित धोखाधड़ी मामले में FIR रद्द करने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की, सुनवाई जल्द होगी.
धोखाधड़ी केस में शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा ने बॉम्बे हाईकोर्ट का खटखटाया दरवाजा, FIR रद्द करने के लिए दायर की याचिका
shilpa–shetty-raj-kundra–bombay-high-court-fir-quash-fraud-case
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और बिजनेसमैन राज कुंद्रा एक बार फिर कानूनी मुश्किलों में फंस गए हैं. दोनों ने 60 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी के मामले में दर्ज FIR को रद्द करवाने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया है. जल्द ही इस याचिका पर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की बेंच में सुनवाई होगी.
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा ने 60 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी के मामले में दर्ज FIR को रद्द करवाने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने इसे लेकर याचिका भी दायर की है. जल्द ही इस याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की बेंच में सुनवाई कर सकते हैं.
शिल्पा और राज कुंद्रा का कहना है कि उनके खिलाफ दर्ज की गई FIR बेबुनियाद है और तथ्यों पर आधारित नहीं है. फिलहाल इस मामले की जांच मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) कर रही है. इस केस में हाईकोर्ट में शिल्पा और राज कुंद्रा की तरफ से वकील प्रशांत पाटिल पैरवी करेंगे.
Shilpa Shetty,Raj Kundra,शिल्पा शेट्टी,राज कुंद्रा,धोखाधड़ी मामला

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ… और पढ़ें

