Monday, November 3, 2025
Homeराज्यमध्यप्रदेशनमकीन कारोबारी से लूट का मास्टरमाइंड निकला पूर्व कर्मचारी: ग्वालियर में...

नमकीन कारोबारी से लूट का मास्टरमाइंड निकला पूर्व कर्मचारी: ग्वालियर में वारदात के बाद अजमेर शरीफ घूमने गए थे आरोपी; 3 गिरफ्तार, 6 फरार – Gwalior News


ग्वालियर में लूट के बाद इस तरह मिले थे फु़टेज।

ग्वालियर में पांच दिन पहले नमकीन कारोबारी से कैश से भरा बैग लूटने की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। लूट का मास्टरमाइंड कारोबारी की कंपनी का पूर्व कर्मचारी निकला है। उसी ने अपने दोस्तों को कंगाली के दौर से बाहर निकलने के लिए यह लूट करने का रास्

.

वारदात के बाद पुलिस ने मुरैना और भिंड रोड पर सौ से ज्यादा CCTV कैमरे खंगाले, लेकिन बदमाशों का कोई फुटेज नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने पूर्व कर्मचारी को चिह्नित किया तो वह फरार मिला। फिर उसके साथियों को पकड़ा गया तो लूट का खुलासा हो गया। पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पूर्व कर्मचारी समेत छह आरोपी अभी फरार हैं। पता चला है कि वारदात के बाद बदमाश घूमने के लिए अजमेर शरीफ गए थे।

पकड़े गए आरोपी अक्कू, पवन और रोहित परिहार।

पूर्व कर्मचारी की प्लानिंग, 9 बदमाश लूट में शामिल नमकीन कारोबारी राममोहन गुप्ता (सेठ) से 3.81 लाख रुपए की लूट का मास्टरमाइंड उसके यहां काम करने वाला पूर्व कर्मचारी तलविंदर सिंह कुशवाह निकला है। उसने अपने साथियों रोहित उर्फ अक्की परिहार, पवन परिहार, रोहित परिहार, सलमान खान, इरफान खान, मुन्नी खान, विक्की मंडेलिया और अंकित रजक के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। करीब 15 दिन पहले रोहित और पवन ने तलविंदर से रुपए उधार मांगे थे और बताया था कि वह कंगाली के दौर से गुजर रहे हैं। इस पर तलविंदर ने कंगाली के दौर से बाहर निकलने के लिए अपने पूर्व मालिक के यहां लूट का प्लान बनाया। इनमें पुलिस के हाथ रोहित उर्फ अक्की परिहार, पवन परिहार व रोहित परिहार निवासी महाराजपुरा लग गए हैं।

पूर्व कर्मचारी CCTV फुटेज में आया था नजर

वारदात के बाद पुलिस पर दबाव था कि लूट का जल्द से जल्द खुलासा किया जाए। पुलिस को शहर में कुछ CCTV कैमरों के फुटेज मिले, लेकिन जब पुलिस ने लुटेरों को पड़ोसी जिलों भिंड-मुरैना से जोड़ने के लिए दोनों रूट पर CCTV कैमरे खंगाले तो बदमाशों का कोई फुटेज नहीं मिला। इस पर आशंका हुई कि गैंग कोई लोकल ही है।

इसके बाद करहिया थाना प्रभारी देवेंद्र लोधी और क्राइम ब्रांच की टीम ने शहर में लगे CCTV कैमरे खंगाले। जब बदमाशों के भागने का रूट तैयार किया गया तो वे शताब्दीपुरम पहाड़ी की तरफ से आते और पानी की टंकी तिराहे, पिंटो पार्क तक जाते फुटेज में नजर आए।

एक दिन पहले पुलिस ने वारदात से दो घंटे पुराने फुटेज चेक किए तो बदमाशों के साफ फुटेज मिले। इनमें से एक कारोबारी का पूर्व कर्मचारी तलविंदर निकला। जब पुलिस उसके घर पहुंची तो वह गायब मिला।

सात दिन पहले कार ने टाल दी थी लूट

पता लगा है कि वारदात से सात दिन पहले भी बदमाशों ने लूट का प्लान बनाया था। नमकीन कारोबारी के पूर्व कर्मचारी ने इनपुट दिया था कि कारोबारी रोज शाम को अपने एक अन्य कर्मचारी के साथ दोपहिया वाहन से ही घर जाता है। वारदात से सात दिन पहले भी सभी प्लानिंग के साथ पहुंचे थे, लेकिन उस दिन कारोबारी कार से आया था। इसलिए यह गिरोह कामयाब नहीं हो पाया। ऐसा पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने पुलिस को बताया है।

हाईवे पर किया बंटवारा, भागे अलग-अलग वारदात के बाद बदमाश पिंटो पार्क टंकी तिराहा से जड़ेरुआ होते हुए बड़ागांव हाईवे पर पहुंचे थे। यहां लूटी गई रकम 3.81 लाख रुपए में से बंटवारा किया। इसके बाद पूर्व कर्मचारी तलविंदर सिंह कुशवाह इंदौर चला गया। कुछ साथी अजमेर शरीफ चले गए थे और कुछ साथी अन्य शहरों में छुपे हैं।

ग्वालियर एसएसपी धर्मवीर सिंह ने बताया

QuoteImage

तीन आरोपी पकड़ लिए गए हैं। बाकी आरोपी भी जल्द पकड़े जाएंगे। पुलिस ने लूट का खुलासा कर दिया है।

QuoteImage



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments