Thursday, January 15, 2026
Homeराज्यमध्यप्रदेशनर्मदापुरम में बीच सड़क पर युवकों में मारपीट: एक ने दूसरे...

नर्मदापुरम में बीच सड़क पर युवकों में मारपीट: एक ने दूसरे को झाड़ू से पीटा; VIDEO वायरल, पुलिस कर रही जांच – narmadapuram (hoshangabad) News


रसूलिया में पेट्रोल पंप के सामने युवा झगड़े। हाथ में रखी झाड़ू से पीटा।

नर्मदापुरम शहर के रसूलिया क्षेत्र में फौजदार पेट्रोल पंप के सामने शुक्रवार दोपहर कुछ युवकों के बीच जमकर मारपीट हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक ने दूसरे को झाड़ू से पीट दिया। करीब 8-9 युवक बीच सड़क पर उत्पात मचाते रहे, जिससे आसपास के लोग सहम गए।

.

भगवा गमछा पहने युवक को झाड़ू से पीटा वायरल वीडियो में दिख रहा है कि करीब 8-9 युवक दो गुटों में बंटकर तेज आवाज में गाली-गलौज करते हुए झगड़ रहे हैं। इसी दौरान एक युवक हाथ में रखी झाड़ू से भगवा गमछे पहने युवक की पीठ पर मार देता है। इसके बाद दूसरा पक्ष झाड़ू मारने वाले को पीछे धकेलता है। पास खड़े किसी युवक ने यह 7 सेकेंड का वीडियो बना लिया।

एक युवक ने झाड़ू से दूसरे युवक की पीठ पर मारा।

2-3 मिनट तक चला झगड़ा, दहशत में लोग प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह झगड़ा शुक्रवार दोपहर को हुआ था और करीब 2-3 मिनट तक चला। बीच सड़क पर युवकों के झगड़ने से आसपास के लोगों में डर का माहौल बन गया। युवकों के उपद्रव के डर से किसी ने पुलिस को भी सूचना नहीं दी। शुक्रवार रात को यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया।

पुलिस बोली- वीडियो की जांच कर रहे, शिकायत नहीं आई देहात थाना प्रभारी सौरभ पांडे ने बताया कि वायरल वीडियो की जानकारी जुटाई जा रही है। मारपीट करने वाले युवक कौन हैं और झगड़े का कारण क्या था, इसका पता लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि थाने में फिलहाल इस झगड़े को लेकर कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments