गांधीनगर में नभोई के पास हुआ हादसा।
गुजरात के गांधीनगर में नर्मदा कैनाल में कार गिरने से भाई-बहन समेत 3 लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल टीम तुरंत मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन कार से भाई-बहन और एक युवक के शव बरामद हुए। सभी अहमदाबाद के रहने वाले थे।
.
फुल स्पीड में आ रही थी कार
मृतकों में खुशी रावल ही कार से निकल पाई थी, लेकिन जान नहीं बची।
मिली जानकारी के अनुसार, किआ सेल्टोस कार (जीजे 03 एमआर 4783) में 3 लोग सवार थे। कार बाहर निकालने के लिए हाइड्रो वाहन बुलाया गया। स्थानीय निवासी विष्णु ठाकोर ने बताया कि ‘मैं नाना चिलोडा जा रहा था और नहर के सामने था।’ इसी दिशा से फुल स्पीड में एक कार आ रही थी। इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। मैंने खुद कार को नहर में गिरते देखा।
लड़की ने बाहर निकलकर आवाज लगाई

फायर ब्रिगेड के जवानों ने निकाली कार।
विष्णु ठाकोर ने आगे कहा- मैंने देखा कि लड़की ने कार से बाहर निकलकर बचाओ-बचाओ आवाज लगाई। मैं और पास से गुजर रहे कुछ लोगों ने रस्सी डालकर उसके बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन लड़की रस्सी नहीं पकड़ पाई और डूब गई। होमगार्ड के जवान ने रस्सी बांधकर उसे बाहर निकाला, फिर फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। ब्रिगेड की टीम ने तीनों के शव और कार को नहर से निकाला।
गांधीनगर घूमने आए थे तीनों

रेस्क्यू ऑपरेशन तक तीनों की डूबने से मौत हो चुकी थी।
मृतकों की पहचान खुशी रावल, वेद रावल और हर्ष बारोट में रूप में हुई है। खुशी और वेद सगे भाई-बहन थे, जबकि हर्ष बारोट वेद का दोस्त था। तीनों अहमदाबाद से गांधीनगर घूमने आए थे। कार हर्ष चला रहा था। कार भी उसके एक दोस्त की थी। खुशी और वेद रावल अहमदाबाद के हीरावाड़ी के रहने वाले हैं। जबकि, हर्ष बारोट अहमदाबाद के निकोल का रहने वाला है।