Monday, November 3, 2025
Homeबॉलीवुड'नर्वस हूं, गलती हो हुई भी तो पापा हैं न...' आर्यन खान...

‘नर्वस हूं, गलती हो हुई भी तो पापा हैं न…’ आर्यन खान की ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के मंच से पहली स्पीच, वीडियो वायरल


Last Updated:


‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के मंच से आर्यन खान ने नर्वस होने की बात कबूल की, लेकिन उन्हें भरोसा था कि अगर उन्होंने कोई गलती की तो उनके ‘पापा’ शाहरुख इसे संभाल लेंगे.

'नर्वस हूं, गलती हो हुई भी तो पापा हैं न...' आर्यन खान की मंच से पहली स्पीचआर्यन खान की स्पीच अब वायरल हो रही है.
नई दिल्ली. बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने आर्यन खान की अपकमिंग नेटफ्लिक्स सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की ट्रेलर लॉन्च हो गया है. इस दौरान चोटिल शाहरुख पहली बार फैंस के सामने आए. यह आयोजन मुंबई के अंधेरी इलाके स्थित वाईआरएफ स्टूडियोज में हुआ, जिसमें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं. इस दौरान किंग खान ने स्टेज पर हमेशा की तरह सभी लोगों से बड़े ही जोश और मजेदार अंदाज में बातचीत की. उन्होंने दर्शकों को आर्यन खान को प्यार देने की अपील की. इस दौरान आर्यन खान ने पहली बार मंच से स्पीच दी. उन्होंने स्पीच की शुरुआत में बताया कि स्पीच की प्रैक्टिस करने के बाद भी उन्हें घबराहट महसूस हो रही है और कहा कि गलती हो जाए तो मुझे माफ कर देना.

शाहरुख के भावुक संदेश ने लोगों के खींचा ध्यान

आर्यन को स्टेज पर बुलाते हुए शाहरुख ने कहा,’मैं मुंबई और इस देश की पवित्र धरती का आभारी हूं, जिसने मुझे 30 साल तक आपका मनोरंजन करने का मौका दिया। आज का दिन मेरे लिए बेहद खास है, क्योंकि इसी धरती पर मेरा बेटा अपना पहला कदम रखने जा रहा है. वह बहुत अच्छा इंसान है’. उन्होंने आगे कहा, ‘जब आर्यन आपके सामने आएगा और अगर आपको उसका काम पसंद आए, तो उसके लिए तालियां बजाइए. उन तालियों में थोड़ी-सी दुआ और प्रार्थना भी शामिल करें. आपने मुझे जो प्यार दिया, उसका 150 प्रतिशत उसे दीजिए. शाहरुख का यह भावुक संदेश दर्शकों के दिलों को छू गया. इवेंट में उनकी एनर्जी और बेटे के प्रति प्यार ने सभी का ध्यान खींचा.

‘मुझसे गलती हो जाए… तो पापा हैं ना!’

मंच से बोलते हुए आर्यन खान ने कहा- ‘पिछले कई दिनों से लगतार प्रैक्टिस किए जा रहा हूं. दरअसल, मैं इतना घबराया हुआ हूं कि मैंने टेलीप्रॉम्प्टर पर भी अपनी स्पीच लिखवा दी है और अगर यहां बिजली चली जाए तो मैं कागज पर अपनी स्पीच लिखकर भी लाया हूं! टॉर्च के साथ…और अगर तब भी मुझसे गलती हो जाए… तो पापा हैं ना!’ इसके बाद शाहरुख सामने आते हैं और मीडिया को पीठ दिखाकर खड़े हो जाते हैं.

View this post on Instagram





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments