नवादा में वन विभाग ने अवैध अभ्रक खनन और तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। फुलवरिया डैम के पास 9 बोरा अभ्रक से भरे गाड़ी को जब्त किया है। मौके से गाड़ी के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
.
सूचना मिलने पर फॉरेस्टर रवि रंजन कुमार के नेतृत्व में वन विभाग की विशेष टीम ने भानेखाप के अभ्रक माइंस से हो रहे अवैध खनन पर नजर रखा। गुरुवार देर शाम फुलवरिया डैम के पास पुलिस ने घेराबंदी की। इस दौरान एक मैजिक वाहन को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें 9 बोरे अभ्रक बरामद हुए। गिरफ्तार चालक की पहचान सुनील राजवंशी, न्यू सिंगर टोला (हरदिया निवासी) के रूप में हुई है।
FIR दर्ज, न्यायिक हिरासत में भेजा
वन क्षेत्र पदाधिकारी नारायण लाल सेवक ने बताया कि, चालक के खिलाफ वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। गिरफ्तारी के बाद उसकी मेडिकल जांच कराई गई और फिर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
वन विभाग ने गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है और पूरे नेटवर्क की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई अवैध खनन पर लगाम लगाने की दिशा में अहम कदम है।
अवैध खनन और तस्करी पर निगरानी
वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस क्षेत्र में अवैध खनन और तस्करी की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। ऐसे किसी भी प्रयास को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आने वाले दिनों में और भी सघन अभियान चलाने की योजना है।