काशीचक स्वास्थ्य केंद्र में आशा और आशा फैसिलिटेटर्स की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता शोभा कुमारी ने की, जबकि संचालन सुनिता कुमारी ने किया।
.
बैठक में 9 जुलाई को प्रस्तावित हड़ताल को सफल बनाने की रणनीति पर चर्चा की गई। आशा कार्यकर्ताओं ने राज्य और केंद्र सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि 32 दिनों की पिछली हड़ताल के दौरान किए गए वादे अभी तक पूरे नहीं किए गए हैं।
उनका कहना है कि आशा और आशा फैसिलिटेटर्स को सरकारी कर्मचारी का दर्जा मिले, उनकी 21,000 रुपए मासिक मानदेय हो, सेवानिवृत्ति पर 10 लाख रुपए का पैकेज मिले।
चांदनी कुमारी, बवीता कुमारी, प्रेमलता कुमारी, सुनिता कुमारी, रेणू कुमारी और रीता कुमारी सहित सभी आशा कार्यकर्ता हड़ताल की तैयारियों में जुट गए हैं। नवादा की जिला अध्यक्ष सावित्री गुप्ता के नेतृत्व में 9 जुलाई को विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपा जाएगा।