नवादा के हिसुआ थानाक्षेत्र के नरहट रोड स्थित हिसुआ डीह में राधिका ज्वेलर्स नामक दुकान से चोरी की वारदात हुई है। चोरों ने शटर उखाड़कर दुकान से लगभग 5 लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण और नकदी चुरा ली।
.
दुकान के संचालक मनीष कुमार ने बताया कि वह रोजाना की तरह अपनी दुकान बंद करके घर चले गए थे। रात में चोरों ने दुकान का शटर उखाड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर तिजोरी को नहीं तोड़ पाए, लेकिन रेक और दराज में रखे 15 हजार रुपए नगद और करीब 5 लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए।
CCTV में वारदात कैद
दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई है। सूचना मिलने पर हिसुआ पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। इससे पहले भी इलाके में राजगीर रोड स्थित मोहन ज्वेलर्स में भी चोरी की बड़ी वारदात हो चुकी है।