प्रतीकात्मक फोटो
JNVST 2025: नवोदय कक्षा 6 में अपने बच्चों का एडमिशन कराने के इच्छुक अभिभावकों के लिए एक शानदार खबर है। नवोदय कक्षा 6 में एडमिशन हेतु प्रवेश परीक्षा JNVST के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया को एक्सटेंड कर दिया गया है। ऐसे में जिन पेरेंट्स ने अभी तक अपने बच्चों का आवेदन किसी कारणवश नहीं कर पाया था, वे सभी अब ऐसा कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि आवेदन करने की लास्ट डेट को 13 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया है। बता दें कि पहले आवेदन करने की लास्ट डेट 29 जुलाई थी।
आवेदन करने की योग्यता?
कक्षा 6 एडमिशन के लिए केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जो कक्षा 5 में उत्तीर्ण कर चुके हैं। इसके साथ ही जेएनवी में प्रवेश पाने के इच्छुक अभ्यर्थी का जन्म 1 मई 2014 से पहले तथा 31 जुलाई (दोनों तिथियां सम्मिलित) के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। कम से कम 75 प्रतिशत सीटें ग्रामीण क्षेत्रों से अनंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों द्वारा भरी जाएंगी। संबंधित विषय में ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।
JNVST Class 6 admission 2026: ऐसे करें अप्लाई
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक साइट navodaya.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद उम्मीदवार संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद उम्मीदवार Click here for Registration for Class VI JNVST (2026-27) रजिस्ट्रेशन वाले लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, जहां पर आपको मांगे गए विवरण को भरना होगा।
- इसके बाद फॉर्म को सबमिट करें और डाउनलोड कर एक प्रिंटआउट ले लें।
आवेदन करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स
- फोटोग्राफ
- माता-पिता के हस्ताक्षर
- उम्मीदवार के हस्ताक्षर
- सक्षम सरकारी प्राधिकारी द्वारा जारी आधार विवरण/निवास प्रमाण पत्र।
दो चरणों में होगी परीक्षा
प्रवेश परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी। पहला चरण शनिवार, 13 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। दूसरा चरण शनिवार, 11 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।