वरुण शर्मा | मुजफ्फरनगर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
श्रावण मास की कांवड़ यात्रा इस बार एक विशेष संदेश लेकर आई है। बागपत जिले के डोलचा गांव के 12 युवाओं ने देश को नशामुक्त बनाने का संकल्प लिया है। 11 जुलाई से शुरू हुई इस यात्रा में युवा हर की पौड़ी से गंगाजल लेकर बाबा चकबंदी धाम तक पैदल चलेंगे।
युवाओं के साथ एक ट्रैक्टर-ट्रॉली भी चल रही है। इसमें खाने-पीने का सामान रखा गया है। ट्रॉली पर लगे पोस्टर और बैनर पर लिखा है – नशीली जिंदगी ऊँचे शौक, आगे जिंदगी, पीछे मौत।
मुजफ्फरनगर के कांवड़ मार्ग पर इन युवाओं की टोली ने सबका ध्यान खींचा। कंधों पर गंगाजल की कांवड़ और होठों पर भोलेनाथ के जयकारे के साथ ये युवा अपनी यात्रा पर निकले हैं।
इस अनूठी पहल ने धार्मिक श्रद्धा के साथ-साथ सामाजिक जागरूकता का संदेश भी दिया है। युवाओं का यह प्रयास नशामुक्त भारत के लिए एक सकारात्मक कदम है। उनकी यह यात्रा समाज को नशे के खिलाफ जागरूक करने का माध्यम बन गई है।