Sunday, July 20, 2025
Homeराज्यराजस्ताननहाते समय पार्वती नदी में डूबे 4 युवक: एक युवक ने...

नहाते समय पार्वती नदी में डूबे 4 युवक: एक युवक ने जान की बाजी लगाकर 3 को बचाया, एक की तलाश जारी – Dholpur News


पार्वती नदी मेें डूबे युवक की तलाश में स्थानीय गोताखोरों के साथ जुटी पुलिस।

धौलपुर के सैंपऊ स्थित पार्वती नदी में नहाने गए चार युवकों में से एक लापता हो गया। नदी किनारे मौजूद एक साहसी युवक ने तीन को बचा लिया।

.

घटना में नदीम (17), हारून (20), रमजानी (17) और समीर (18) नदी में नहाने गए थे। बरसात के कारण नदी में पानी की आवक अधिक थी। चारों एक साथ नदी में कूद गए और गहरे पानी में डूबने लगे।

सैंपऊ स्थिति पार्वती नदी में नहाने के दौरान हुआ हादसा।

नदी किनारे खड़े भोलू ने युवकों को डूबता देख तुरंत पानी में छलांग लगाई। उसने हारून, रमजानी और समीर को बचा लिया, लेकिन नदीम गहरे पानी में डूब गया।

घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है। जिला मुख्यालय से एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है।

डूबे युवक का रेस्क्यू करने में जुटे लोग।

डूबे युवक का रेस्क्यू करने में जुटे लोग।

नदी के घाट पर नदीम के परिजन और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अभी तक नदीम का कोई सुराग नहीं मिला है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments