Monday, November 3, 2025
Homeराज्यमध्यप्रदेशनागौद में 11 दवा दुकानों की जांच, एक सील: फार्मासिस्ट नहीं...

नागौद में 11 दवा दुकानों की जांच, एक सील: फार्मासिस्ट नहीं मिलने पर कार्रवाई, 3 सिरप के सैंपल लिए; बंद हुईं कई दुकानें – Satna News



सतना जिले के नागौद में बुधवार को ड्रग इंस्पेक्टर (डीआई) प्रियंका चौबे ने बिना फार्मासिस्ट के संचालित हो रहे मेडिकल स्टोर्स के खिलाफ कार्रवाई की। उन्होंने कुल 11 दवा दुकानों का निरीक्षण किया, जिसमें फार्मासिस्ट न मिलने पर एक दुकान को सील कर दिया गया।

.

खबर मिलते ही बंद हो गए स्टोर बुधवार सुबह 11 बजे ड्रग इंस्पेक्टर प्रियंका चौबे के नागौद पहुंचने की खबर फैलते ही ज्यादातर मेडिकल स्टोर्स बंद हो गए। जो दुकानें खुली मिलीं, उनका औषधि एवं सौंदर्य प्रसाधन अधिनियम 1940 और नियमावली 1945 के तहत निरीक्षण किया गया।

11 दुकानों का किया निरीक्षण डीआई ने नागौद में साई मेडिकल स्टोर, प्रार्थना मेडिकल स्टोर, रजत गिरी मेडिकल स्टोर, रवि मेडिकल स्टोर, नारायणी मेडिकल स्टोर, सुशील मेडिकल स्टोर, धन्य कुमार सुधीर कुमार अग्रवाल मेडिकल स्टोर, हर्ष मेडिकल स्टोर, गोविंद मेडिकल स्टोर और विंध्य मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया। इसके अलावा सिंहपुर की पीयूष मेडिकल स्टोर की भी जांच की गई।

विंध्य मेडिकल स्टोर हुआ सील इन सभी में से, विंध्य मेडिकल स्टोर प्रोप्राइटर और फार्मासिस्ट के बिना संचालित पाया गया। जिसे मौके पर ‘स्टॉप फॉर सेल’ (Stop for Sale) का आदेश देकर सील कर दिया गया।

बच्चों के कफ सिरप का भी लिया नमूना औषधि निरीक्षक प्रियंका चौबे ने बच्चों के लिए इस्तेमाल होने वाले कफ सिरप और एंटीबायोटिक सिरप के साथ-साथ वयस्कों के कोल्ड कफ सिरप के नमूने लिए। इन नमूनों को जांच के लिए औषधि परीक्षण लैब भोपाल भेजा जाएगा।

बंद दुकानों को भेजा जाएगा नोटिस डीआई ने बताया कि निरीक्षण के दौरान बंद पाई गईं सभी दुकानों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments