Monday, November 3, 2025
Homeबॉलीवुडनानी, परदादी, मां से मौसी तक, सब की सब रहीं हीरोइन, खुद...

नानी, परदादी, मां से मौसी तक, सब की सब रहीं हीरोइन, खुद बनी सुपरस्टार, दबाकर दी ब्लॉकबस्टर, 51 में भी नूर-परी


Last Updated:

एक हीरोइन ऐसी हैं जिनकी नानी से लेकर परदादी तक इंडियन सिनेमा की नूर रही हैं. वह खुद भी मौसी और मां के नक्शेकदम पर है. अब तक कई सुपरस्टार के साथ ब्लॉकबस्टर दे चुकी हैं.

वैसे तो आपने बॉलीवुड में कई फैमिली देखी होंगी, जिनके कई सदस्य फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. एक हीरोइन ऐसी भी है जो खुद 51 साल की उम्र में काम कर रही हैं तो एक वक्त था जब वह टॉप एक्ट्रेस हुआ करती थीं. सबसे दिलचस्प बात ये है कि उनकी मां, मौसी, नानी से लेकर परदादी तक, सब इंडियन सिनेमा में काम कर चुकी हैं. चलिए इस अदाकारा से रूबरू करवाते हैं.

Dilwale Dulhaniya Le Jayenge

ये कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की चुलबुली काजोल हैं जो अब 51 साल की हो गई हैं. काजोल ने कमाल की एक्टिंग से फैंस के दिलों पर राज किया है. उन्होंने महज 16 साल की उम्र में ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

Kajol

काजोल ने दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे, गुप्त और माइ नेम इज खान जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया. उनकी जोड़ी सबसे ज्यादा शाहरुख खान के साथ देखने को मिली और दोनों की जोड़ी ने कई ब्लॉकबस्टर भी दी हैं.

Kajol is married to superstar Ajay Devgn; the two are parents to Nysa and Yug. However, the actress was previously engaged to someone called Kartik Mehta.

काजोल के परिवार की कई पीढ़ियां हिंदी सिनेमा में काम करती आईं हैं , आपको ये जानकर हैरानी होगी कि काजोल की परदादी रतन बाई और शोभना समर्थ (नानी ) भारतीय सिनेमा की शुरुआती अभिनेत्रियों में से एक थीं. वहीं उनकी की मां (तनुजा ) मौसी ( नूतन) ने कई यादगार फिल्में की हैं.

The actress, who has been part of several hit films, was the original choice for Mani Ratnam's Dil Se.. and Anil Sharma's Gadar: Ek Prem Katha.

बहुत कम ही लोग जानते हैं कि अजय देवगन से शादी से पहले काजोल कार्तिक मेहता को डेट कर रही थीं हालांकि बाद में दोनों का ब्रेक अप हो गया था. इस बात का खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान किया था.

kajol

बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ” गदर एक प्रेम कथा ” और ” दिल से ” में डॉयरेक्टर की पहली पसंद काजोल ही थीं लेकिन काजोल ने इन फिल्मों को करने से मना कर दिया. बाद में जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो रोल मेरे लिए नहीं बना था इसलिए मैंने उन फिल्मों में काम करने से मना किया.

Kajol

काजोल से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा है. 1999 में जब उनके पति अजय देवगन ने प्रोडक्शन कंपनी “Devgan Films” शुरू की तो काजोल ने कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. काजोल ने तब कहा था कि , मुझे कंप्यूटर की समझ है, कम से कम मैं अपने आस पास के लोगों से ज्यादा जानती हूं तो मुझे वहां मदद करनी चाहिए.

The actress was listed in Box Office India's

90 के दशक में काजोल का करियर अपने चरम पर था उस दौरान उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में की थीं . Box Office India ने काजोल को 1995 से 1999 तक लगातार 5 वर्षों के लिए अपनी “टॉप एक्ट्रेसेज़” की लिस्ट में शामिल किया था.

My Name IS Khan

काजोल और शाहरुख 2010 में फिल्म माइ नेम इज खान के लिए प्रमोशन के लिए अमेरिका गए थे , दोनों पहले भारतीय कलाकार हैं जिन्हें NASDAQ ने आमंत्रित किया था. उन्होंने NYSE American का मार्केट बेल रिंग कर के आधिकारिक रूप से ट्रेडिंग डे की शुरुआत की.

homeentertainment

नानी, परदादी, मां से मौसी तक, सब की सब रहीं हीरोइन, खुद बनी सुपरस्टार



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments