दीनू उपाध्याय गैंग मेंबर नारायण सिंह भदौरिया और गोपाल सिंह की अग्रिम जमानत याचिका हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है। आरोपी नवीन मार्केट के फुटवियर कारोबारी की दुकान में डकैती डालने और उसका अपहरण करने के मामले लंबे समय से फरार चल रहे हैं।
.
रंगदारी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी
नवीन मार्केट के फुटवियर कारोबारी राकेश अरोड़ा उर्फ लोरी ने दीनू उपाध्याय पर साथियों के साथ मिलकर अवैध वसूली के विरोध में दुकान में डकैती डालने और अपहरण करने की रिपोर्ट दर्ज की थी। मामले की जांच कोतवाली इंस्पेक्टर जगदीश प्रसाद पांडेय कर रहे हैं।
जांच में नाम आया था सामने
जांच में आरोपी नारायण और गोपाल सिंह का नाम सामने आया था। जिसके बाद से दोनों आरोपी फरार चल रहे है। थाना प्रभारी जगदीश पांडेय ने बताया कि नारायण सिंह भदौरिया और गोपाल सिंह ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की थी, जहां उनकी याचिका खारिज हो गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है।

